Big Action of Administration: प्रशासन ने 6 करोड़ से अधिक की जमीन कराई मुक्त

803

Big Action of Administration: प्रशासन ने 6 करोड़ से अधिक की जमीन कराई मुक्त

Sagar: कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण एवं मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया एवं तहसीलदार, श्री प्रवीण पाटीदार एवम् राजस्व दल, पुलिस बल की उपस्थिति में प0ह0न0 74 मौजा सिरोज़ा के खसरा नम्बर 268/1 एवम 268/2 कुल रकवा 2.42 यशोदा बाई शिक्षण समिति की भूमि पर राम नरेश पिता बुन्देल सिंह राजपूत के द्वारा अवैध कालोनी एवम पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई।

WhatsApp Image 2024 03 23 at 12.27.57

एसडीएम श्री विजय डहेरिया ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।