Police in Action: राजधानी में पुलिस का कॉम्बिंग गश्त, 700 वारंटियों की धरपकड़
भोपाल: राजधानी में लोकसभा चुनाव और होली त्योहार सहित अन्य त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त शनिवार अलसुबह तक जारी रही। भोपाल में पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर रात 12 बजे से कॉम्बिंंग गश्त के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे और करीब 700 वारंटियों की धरपकड़ की। इससे पहले शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया था। यह गश्त सुबह करीब पांच बजे तक चली और इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के बाद अभियान की शुरूआत गई थी। चारों जोन के डीसीपी समेत क्राइम ब्रांच डीसीपी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे। एक टीम में 4-6 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनके इलाके बांटे गए। इससे बदमाशों ने खलबली मच गई और पुलिस ने सोते हुए वारंटियों को घर से उठा लिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने इस दौरान जिला बदर बदमाशों को भी उनके घर जाकर चैक किया और परिजनों से पूछताछ भी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने और त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाजा से कॉम्बिंग गश्त की। इससे पहले भी पुलिस कॉम्बिंग गश्त कर चुकी है।
34 थानों में एक साथ चलाया गया यह अभियान
यह कॉम्बिंग गश्त शनिवार अलसुबह 5 बजे तक चालू रही। नगरीय पुलिस भोपाल के पूरे 34 थानों में यह अभियान चलाया गया। इस संबंध में शुक्रवार सुबह से सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए थे। रात करीब साढ़े 10 बजे सभी पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में एकत्रित हुए। इसके बाद जरूरी दिशा-निर्देश के बाद एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गए और वारंटियों को गिरफ्तार किया।