Woman Stripped & Beaten : एक महिला को 4 महिलाओं ने निर्वस्त्र कर घर से बाहर लाकर पीटा, मामला दर्ज!

जानिए, क्या कारण था इस घटना का!

1171

Woman Stripped & Beaten : एक महिला को 4 महिलाओं ने निर्वस्त्र कर घर से बाहर लाकर पीटा, मामला दर्ज!

Gautampura (Indore) : गौतमपुरा के बछोडा गांव की 4 महिलाओं ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली महिला के कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र किया और घसीटते हुए डंडों से उसकी पिटाई की। बताया गया कि यह घटना सोमवार शाम की है जब 4 महिलाओं ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक 30 वर्षीय मजदूर परिवार की महिला के घर में घुसकर उसे घसीटते हुए रोड पर लेकर आई और एक-एक कर उसके सारे कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र किया। उसके बाद पाइप और डंडों से पिटाई करते हुए उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया।

बताया गया कि महिला रोती और चिल्लाती रही कि मैंने कुछ नहीं किया, मुझे छोड़ दो मेरे कपड़े मत फाड़ो, पर चारो महिलाओं ने उसकी एक नहीं सुनी। देखने वाले लोगों ने भी महिला को नहीं बचाया और वीडियो बनाते रहे। जब इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी संगीता सोलंकी को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को पकड़कर थाने लाई ओर प्रकरण पंजीबद्ध किया।

IMG 20240327 WA0024

थाना प्रभारी संगीता सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को फरियादी महिला ने उसके कपड़े फाड़कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी महिला के अनुसार वह सोमवार शाम को वह अपने घर पर रोटी बना रही थी। तभी उसी के मोहल्ले में रहने वाली तीन महिला लक्ष्मी, अनिता, गौरी व राधा बाई घर में आई और गालियां देने लगी। जिसमें एक महिला लक्ष्मी बोली कि तु मेरी 60 वर्षीय सास को मंदसौर क्यों लेकर गई। फरियादी महिला ने कहा कि वो नहीं ले गई। इसके बाद सभी ने मारपीट की और उसे घसीटते हुए पहली मंजिल से रोड़ पर लाई। चारों महिलाओं ने पाईप और लकड़ी के डंडे से उसे मारा और साड़ी, पेटीकोट व ब्लाउस फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। फिर थप्पड़ और मुक्के से मार पीटकर उसे मोहल्ले में घुमाया। इस बीच मेरी जेठानी ने आकर बीच बचाव किया। जाते-जाते चारों महिलाओं ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संगीता सोलंकी ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मी पति महेश, अनिता पति सुरेश, गौरी पति धन्नालाल, राधा पति धर्मेंद्र पर धारा 452, 354 आदि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है।