BIS Seminar : हॉलमार्क की मुहर लगे स्वर्णाभूषण खरीदने में ही समझदारी, ग्राहक ज्वैलर्स से स्वर्णाभूषण के ऑथेंटिक बिल लेकर नूकसान से बचें!

व्यापारी बोले रिफाइनरी से आने वाले गोल्ड की शुद्धता के मापदंड पर अंकुश लगाना समय की दरकार!

2687

BIS Seminar : हॉलमार्क की मुहर लगे स्वर्णाभूषण खरीदने में ही समझदारी, ग्राहक ज्वैलर्स से स्वर्णाभूषण के ऑथेंटिक बिल लेकर नूकसान से बचें!

Bhilwara : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) गोल्ड की शुद्धता और बिलिंग जैसे दूसरे नियमन के लिए नियमों को लेकर एक सेमिनार का आयोजन शहर की होटल महानन्दीनी में सम्पन्न हुआ।सेमिनार का आयोजन भारत सरकार के BIS विभाग के बेनर तले राजस्थान के जयपुर से आए BIS ऑफिसर आशुतोष एवं बरखा के सानिध्य सम्पन्न हुआ। सेमिनार में व्यापारियों और स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अधिकारियों के समक्ष सवाल रखें जिनका अधिकारियों ने संतुष्टि पूर्वक जवाब दिए।

सेमिनार में व्यापारियों ने BIS के अधिकारियों से सवाल किया कि रिफाइनरियों से आने वाले शुद्ध गोल्ड की शुद्धता पर अंकुश लगाना होगा, हम लोग बाजार से शुद्ध सोना खरीदकर आभूषणों का निर्माण करवाते हैं और उसमें भारतीय मानक ब्यूरो के मापदंड अनुसार मिलटींग करते हैं बावजूद इसके हमारे आभूषणों को हॉलमार्किंग सेंटर पर शुद्धता की स्टेम्प लगाने भेजते हैं तो हमारे आभूषण शुद्धता की कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं। जबकि हम लोग आभूषण निर्माण के लिए उसमें मिलावट मापदंड के अनुसार ही करते हैं ऐसे में हमारे आभूषण शुद्धता की कसौटी पर खरे नहीं उतरते इसकी वजह रिफाइनरियों से आने वाला शुद्ध सोना भी हैं जिस पर भी नियंत्रण लगाना समय की दरकार हैं।

यह बात भीलवाड़ा सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ व्यवसायी अंकुश कोठारी ने अधिकारियों के समक्ष रखी। इस पर अधिकारियों द्वारा मामले में उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसी तरह के कई सवाल व्यापारीयों और स्वर्णकार साथियों ने अधिकारियों के समक्ष रखें जिनका अधिकारियों ने बखूबी से उत्तर दिया।

सेमिनार के मुख्य अतिथि राजस्थान हॉलमार्किंग वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन जितेन्द्र सोनी, श्रवण प्रजापति तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में भीलवाड़ा सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष नारायण बिरला, मनीष बहेडिया तथा वरिष्ठ समाजसेवी महेश सोनी थे।
सेमिनार की अध्यक्षता नवरतन संचेती ने की।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के पुष्प-हार से अभिनन्दन कर हुआ! सेमिनार में व्यापारियों और स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अधिकारियों के समक्ष सवाल रखें जिनका अधिकारियों ने जवाब दिए।

 

BIS के अधिकारियों ने कहा कि आज के समय में हॉलमार्क वाले आभूषण ही खरीदने चाहिए और दुकानदार से ऑथेंटिक बिल भी लेना चाहिए ताकि आप जब भी कभी अपने स्वर्ण आभूषणों को विकृय करे तो आपकी इसमें इंवेस्टमेंट की गई समूची राशि आपको प्राप्त हो सके और आपको नुकसान नहीं उठाना पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) गोल्ड की शुद्धता और बिलिंग जैसे दूसरे नियमन के लिए नियम बनाता हैं। यह बेहद जरूरी होता हैं। अगर आपको आभूषण खरीदने पर कोई परेशानी होती हैं या कोई शिकायत होती हैं, तो रसीद का होना बहुत जरूरी हैं।

WhatsApp Image 2024 03 28 at 10.23.11 PM

बीआईएस के नियमों के मुताबिक, खरीदे गए आभूषणों के रसीद में हाॅलमार्क ज्वैलरी की जानकारी होनी चाहिए। रसीद में आभूषणों की संख्या, सबका अलग-अलग वजन और कैरेट की जानकारी के साथ ही हॉलमार्क की भी जानकारी होनी चाहिए। आभूषणों के बिल में आर्टिकल का नाम, उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने अंगूठी खरीदी है, तो अंगूठी का वजन, कितनी शुद्धता हैं, जैसे 22 कैरेट हैं, 18 कैरेट वगैरह। इसके साथ ही वर्तमान समय में सोने की कीमत, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और जीएसटी शामिल होनी चाहिए।

सोने आभूषणों में अलग से कोई स्टोन या दूसरा कुछ लगा हैं। तो दुकानदार बिल में इसकी भी जानकारी देनी होती हैं। कौनसा और कितने स्टोन लगे हैं और उसका वजन क्या हैं। अगर आपको सोने की शुद्धता पर शंका हैं तो BIS इसकी शुद्धता चेक कराने की सुविधा भी देता हैं। BIS समर्थित किसी भी एसेंइग एंड हॉलमार्किंग सेंटर पर जाकर इसकी जांच कराई जा सकती हैं। इसके लिए आपको इस जांच का चार्ज देना होगा।

WhatsApp Image 2024 03 28 at 8.21.55 PM

सेमिनार में मुख्य रूप से सराफा व्यवसायी प्रशांत सिंघवी, प्रकाश नूवाल, उत्कर्ष सोडानी, अंकुश कोठारी, राकेश जैन, कनकमल जैन, बाबुलाल जैन (मामाजी), महेन्द्र जैन, मुकेश सोनी (कल्याण हॉलमार्किंग सेंटर अजमेर), यश सोनी, गौरव पंड्या, अंकुश बेस, अभिषेक जैन, पिंटू पाराशर, रामकुमार सोनी, लखन सोनी, अरुण सोनी पूर्व स्वर्णकार समाज कोषाध्यक्ष, विष्णु भरावा, महावीर भरावा, लखन सोनी, टिंकल सोनी, मनीष सोनी, डॉक्टर दीपक सोनी, दिनेश सोनी, गौरव सोनी, शेखर सोनी, मदन सोनी (प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार न्याय सूरक्षा परिषद), कालूराम सोनी, अरुण सोनी, लखन सोनी, लक्की सोनी, मुकेश सोनी, सुनील सोनी, गौरव सोनी, सीताराम सोनी, अरुण सोनी, राजेन्द्र सुराणा, महेश सोनी सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी तथा स्वर्णकार समाजजन मौजूद रहें।

कार्यक्रम का संचालन सुशील लोढ़ा ने तथा आभार प्रींसी हॉलमार्किंग सेंटर के सीइओ रमेश सोनी ने माना।

बता दें कि प्रींसी हॉलमार्किंग सेंटर के सीइओ रमेश सोनी तथा क्वालिटी मेनेजर रोबिन सोनी का अभिनन्दन सराफा एसोसिएशन तथा स्वर्णकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।