Tragic accident at Jammu Kashmir National Highway: खाई में गिरी कैब,10 की मौत !

571

Tragic accident at Jammu Kashmir National Highway: खाई में गिरी कैब,10 की मौत !

श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे (Srinagar-Jammu National Highway) पर रामबन के पास शुक्रवार (29 मार्च) को भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक यात्रियो से भरी एक पैसेंजर गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है, हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचगए हैं। लेकिन, दुर्घटनास्थल पर भारी बारिश होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मगर राहत बचाव का काम जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्रियों से भरी कैब जम्मू से कश्मीर की ओर जा रही थी, तभी यह कैब रामबन इलाके स्थित बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनलहाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। कैब गहरी खाई में जा गिरी। इसमें दर्जनों यात्री सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन गहरी खाई में छाए अंधेरे और बारिश की वजह से सुरक्षा बलों को  कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Death of Mafia Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, जेल में बिगड़ी थी तबीयत

टीम ने अभी तक खाई से लोगों के शव बरादम कर लिये हैं।जम्मू पुलिस के मुताबिक, सूचना आई थी कि जम्मू से कश्मीर की ओर यात्रियों को ले जा रही टैक्सी (टवेरा) नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास लगभग 300 मीटरगहरी खाई में गिर गई। यह घटना गुरुवार रात एक बजे के करीब की है। अब तक 10 लोगों के शव को बरादम किया जा चुका है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .

दूसरे चरण में खास हैं विष्णु दत्त शर्मा की खजुराहो सीट …

रामबन में गहरी खाई में गिरी कैब में 10 लोगों की मौत पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों शोक संतप्त प्रि वारों हार्दिक संवेदना है। उन्होंने कहा कि उस दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन, बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई, जिससे 10 लोगों की जान चली गई। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है .