GRP/RPF ने सराफा व्यापारी से मुंबई ले जाते हुए पकड़े 65 लाख रुपए!

1904

GRP/RPF ने सराफा व्यापारी से मुंबई ले जाते हुए पकड़े 65 लाख रुपए!

 

Ratlam : शहर की आरपीएफ, जीआरपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज सुबह 4 बजे रेलवे प्लेटफॉर्म से 1 युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके बेग से 65 लाख रुपए की राशि मिलने पर उसे पकड़ कर जीआरपी थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम एस कुमार पिता ऋषभ मूणत निवासी सेठजी का बाजार बताया। उसने बताया कि उसकी उसकी सोने-चांदी की शाप हैं और वह यह नकद राशि लेकर मुंबई व्यवसाय की खरीददारी के लिए जा रहा था।

 

पुलिस ने युवक को नोटिस देकर छोड़ दिया है वहीं इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी गई है।

IMG 20240330 WA0060

*क्या कहते हैं अधिकारी*

लोकसभा चुनाव आचार संहिता के तहत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक युवक के बेग की तलाशी लेने पर राशि मिली।

 

शासकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी रामबरन सिंह कुशवाह!