Showcause Notice to 8 Officers and Employees:लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 8 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरि गाज!
डिंडोरी: लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित 8 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडौरी के निर्देशन में 3 और 4 अप्रेल को लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला स्तर पर मतदान दलों की द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए समस्त विभाग प्रमुखों को विधिवत सूचना दी गई थी। बावजूद इसके उक्त प्रशिक्षण में आठ अधिकारी-कर्मचारियों ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 एवं म.प्र.सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के नियम-13 तथा म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 (एक) (दो) (तीन) के उल्लंघन करनें का कृत्य किया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में शिक्षक राजेंद्र मरकाम, शिक्षक हेमंत उईके, संविदा शिक्षक विजय कुमार मरावी, संविदा शिक्षक लामू सिंह मरावी, सहायक यंत्री राजेश गौतम, शिक्षक कमल सिंह मरावी, शिक्षक जगनारायण परस्ते और शिक्षक अजीत कुमार धुर्वे के नाम शामिल हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने उक्त कृत्य के लिए सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्ति के सात दिवस के अन्दर अपने नियंत्रण अधिकारी के अभिमत सहित निर्धारित समयावधि में संतोषजनक व समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।