SP Candidate’s Nomination Canceled : खजुराहो सीट से SP की मीरा यादव का नामांकन रद्द, इंडिया गठबंधन को झटका!
जानिए, क्या कारण रहा नामांकन परचा रद्द होने का!
Bhopal : समाजवादी पार्टी (सपा) को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका लगा। सपा की एकमात्र उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया। इंडिया गठबंधन के तहत प्रदेश में सपा को यही एक सीट मिली थी। सपा ने मीरा यादव को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। मगर अब मीरा का नामांकन भी खारिज कर दिया गया।
क्यों रद्द होगा मीरा का नामांकन?
खजुराहो से सपा उम्मीदवार मीरा यादव आज नामांकन करने पहुंची थीं। हालांकि नामांकन का पर्चा दाखिल करते समय कुछ कमी देखने को मिली। सूत्रों के अनुसार मीरा यादव ने नामांकन फॉर्म में साइन नहीं किए जिसके कारण अब उनका नामांकन रिजेक्ट हो गया। हालांकि मीरा यादव चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इसका फैसला खजुराहो के जिला कलेक्टर करेंगे। अगर मीरा यादव का नामांकन सचमुच खारिज होता है तो सपा के हाथ से मध्य प्रदेश की इकलौती सीट भी चली जाएगी और एमपी में साइकिल नहीं चलेगी।
दरअसल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी INDIA महागठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो की सीट सपा के लिए छोड़ी है। ऐसे में सपा को एमपी में सिर्फ एकमात्र सीट ही मिली। जाहिर है सपा इस एक सीट पर रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि 30 मार्च को सपा ने मनोज यादव को खजुराहो से प्रत्याशी घोषित किया। मगर बाद में पार्टी ने फेरबदल करते हुए दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव को खजुराहो से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया।
कौन हैं समाजवादी पार्टी की मीरा यादव
मीरा यादव ने 1998 में जिला पंचायत का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वहीं 2008 में वो मध्य प्रदेश के निवाड़ी से विधायक भी रह चुकी हैं। मीरा यादव के पति दीप नारायण को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। दीप नारायण का समाजवादी पार्टी से गहरा रिश्ता है। दीप नारायण 2007 से लेकर 2017 तक यूपी के गरोठा से विधायक रह चुके हैं।