CM Came to Indore : CM ने कहा ‘कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही, वह आत्म मूल्यांकन करे!’

खजुराहो में कांग्रेस की हार निश्चित है, मंडला में भी भाजपा उम्मीदवार का फोटो लगाया!

564

CM Came to Indore : CM ने कहा ‘कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ रही, वह आत्म मूल्यांकन करे!’

Indore : मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सोमवार को दोपहर करीब एक बजे विशेष विमान से भोपाल से इंदौर पहुंचे। यहां वे जम्बूड़ी हप्सी की गोवर्धन गौशाला में चल रही भागवत कथा में शामिल हुए। यहां मालवी संत पंडित कमलकिशोर नागर कथा वाचन कर रहे हैं।

कथा में कुछ देर रूकने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव शहर में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने निकल गए। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। पहले खजुराहो में प्रत्याशी छोड़ा, कांग्रेस को पता था वहां निश्चित हार है। समाजवादी पार्टी से मिलीभगत की। समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी बदला और हुआ आप सबको पता ही है। कांग्रेस अब मंडला में अपने प्रत्याशी का फोटो नहीं लगा रहे है। कांग्रेस को आत्म मूल्यांकन करे और अगले चुनाव की तैयारी करे।