मुख्यमंत्री के पास वाली सीट न मिलने औऱ बैनर से फ़ोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री हुए नाराज!

445

मुख्यमंत्री के पास वाली सीट न मिलने औऱ बैनर से फ़ोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री हुए नाराज!

चुनाव प्रचार और रूठने-मनाने का चोली दामन सा साथ है,यही वो ख़ास समय होता है जब नेता लोग नाराज हो कर कोप भवन में ना बैठ जाए इस बात का भय पार्टी को लगा रहता है ,क्योंकि नाराज अपने वाला विरोधी पार्टी के दुश्मन से ज्यादा खतरनाक हो सकता है यह सब जानते हैं .हाल ही मैं ग्वालियर एक ऐसा दृश्य  दिखाई दिया .

ग्वालियर में सोमवार रात बूथ समिति सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास वाली सीट न मिलने औऱ कार्यक्रम के बैनर से फ़ोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह नाराज हो गए थे।

कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे तभी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी नाराजगी को भांप लिया और काफी देर मनाने की मशक्कत के बाद उन्हें CM के पास बैठाया तब कहीं जाकर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की नाराजगी दूर हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ग्वालियर में लोकसभा चुनाव में भाजपा विधानसभा स्तर पर बूथ समिति सम्मेलन आयोजित कर रही है। ताकि पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाई जा सके लेकिन इस दौरान सोमवार रात ऐसी घटना घटी जिसके चलते पार्टी पर गुट बाजी के आरोप लग रहे हैं।

ग्वालियर के बिरला नगर पुल के पास मौजूद गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री को मंच पर मुख्य स्थान यानी कि CM के पास जगह न देते हुए कुछ दूरी पर बैठाया गया, यहां तक की कार्यक्रम के बैनर से उनका फोटो भी गायब कर दिया गया जिसके चलते वह नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे।

तभी कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश की और फिर बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मनाते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पास बिठला गया, तब कहीं जाकर उनकी नाराजगी दूर हुई।

भाजपा प्रत्याशी ने दी पूरे घटनाक्रम पर सफाई

इस घटना पर कार्यक्रम में मौजूद रहे ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का कहना है, कि हमारी पार्टी कैडर बेस पार्टी है यहां सभी कार्यकर्ता होते हैं कभी मंच पर बैठते हैं तो कभी मंच के सामने बैठते है। हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है जीत बीजेपी की ही होगी।

Mystery and Thriller Story Telling Series:1. “वो सफ़ेद अरबी घोड़ा और वो घुड़सवार”