रामकिशोर शुक्ला ने खोले कई राज- विधानसभा चुनाव में किसने कहा था-कांग्रेस ज्वाइन कर लो, पत्रकारों के उत्तरों का दिया बेबाक जवाब
दो बार कांग्रेस और दो बार भाजपा में आने वाले महू के वरिष्ठ नेता रामकिशोर शुक्ला इस समय है चर्चाओं में
दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट
Mhow (Indore) दो बार कांग्रेस और दो बार भाजपा में आने वाले महू के वरिष्ठ नेता रामकिशोर शुक्ला इस समय सर्वाधिक चर्चाओं में है कि विधायक उषा ठाकुर तो उन्हें भाजपा में शामिल करवा चुकी है, जबकि जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा अभी भी कह रहे हैं कि संगठन ने इस मामले में उन्हें कोई हरी झंडी नहीं दी है। इधर, रामकिशोर शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पत्रकारों के प्रश्नों का बेबाक जवाब देते हुए कई चौंकाने वाली बातें कह डाली। वे बोले संघ के एक जिला पदाधिकारी के कहने पर ही मैंने भाजपा छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ा था।
प्रेस वार्ता में यह खुलासा करते हुए शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर की स्थिति महू में ठीक नहीं थी और प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल चल रहा था, ऐसे में मेरे मित्र जो की राष्ट्रीय सेवक स्वयं संघ के जिला पदाधिकारी हैं और विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख है, ने सुझाव दिया था कि बीजेपी महू की सीट हार रही है, इसलिए यदि आपको कांग्रेस मौका दे रही है तो आप कांग्रेस में चले जाइए। शुक्ला ने बाद में संघ के पदाधिकारी का नाम अभिषेक उदेनिया बताया। उन्होंने दूसरा खुलासा किया कि कांग्रेस में हारने के बाद में जब वापस भाजपा में जा रहा था तो मुझे इसकी स्वीकृति कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही दी थी कि आप स्वेच्छा से जाना चाहे तो चले जाइए।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए शुक्ला का कहना था कि वह 4 अप्रैल को भोपाल में नरोत्तम मिश्रा से जरूर मिले थे और बीजेपी में वापस शामिल होने की बात कही थी, तब उन्होंने ही सुझाव दिया था कि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है, एक लाख लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं उस दिन आप भी ले लीजिए। शुक्ला ने भाजपा की समर्पण निधि में 1000 रूपए जमा करने वाली स्लिप भी के बारे में भी बताया।
महू के वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम यादव द्वारा रामकिशोर शुक्ला के भाजपा में दोबारा आने का व्यंग, कटाक्ष पूर्वक एक सांध्यकालीन अखबार में किया गया है, इस बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि जिस व्यक्ति ने विधानसभा चुनाव के दौरान उषा ठाकुर को हराने के लिए दो ढाई हजार लोगों को महू गौशाला में भोजन कराया हो, वही व्यक्ति आज ऐसी बातें कर रहा है तो आप उसके बारे में सोच सकते हैं कि उन्हें कहने का हक है या नहीं।
यह पूछने पर की कैलाश विजयवर्गीय ने आपको भाजपा में शामिल होने के लिए क्यों नहीं कहा? इस पर उन्होंने कहा विजयवर्गीय ने कहा था वेट करो। बाद में मुझे उषा ठाकुर ने बीजेपी में शामिल करवा दिया।
ठाकुर को चाहिए विजयवर्गीय की तकनीक से काम करें
शुक्ला ने यह भी बेबाक कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उषा ठाकुर के खिलाफ बहुत माहौल था कि उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में काम ही नहीं किया था। इस मामले में मैं कहना चाहता हूं कि कैलाश विजयवर्गीय के पास काम करने की जो तकनीक है वही तकनीक उषा ठाकुर को भी अपनाना चाहिए।
यह पूछने पर की उषा ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय के बीच जो खासी तकरार है, तो अब आप सेतु बनकर उन्हें मिलवा दीजिए, इस पर बोले मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं इस मामले में तो ऊपरवाले(भगवान) को ही विचार करना पड़ेगा।