Blackmail : कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं का शोषण करने वाले संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Ratlam : शहर के थाना दीनदयाल नगर पर किसी अज्ञात महिला ने सूचना दी थी कि शहर की 80 फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर पर कोचिंग संचालक द्वारा महिलाओं को शादी करने का झांसा देकर उनके साथ अवैध संबध बनाकर स्पाई कैमरे से महिलाओं के बहुत सारे आपत्तिजनक विडीयो बनाए तथा विडियो व फोटो उन्हें दिखाकर ब्लैकमैल कर अवैध रुपयों कि मांग कि गई। और उनसे लाखों रुपए वसूले।
महिला ने शिकायत में बताया कि ऐसे में पीड़िता बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट करने से डरती हैं। शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि आरोपी उससे ही 4-5 लाख रुपए वसूल चुका हैं। आरोपी द्वारा बनाई गई शिकार महिलाओं के साथ अविवाहित युवतियां भी हैं।
आरोपी इंग्लिश का एक्सपर्ट और डांस में मास्टर होने की वजह से महिलाएं उससे आकर्षित हो जाया करती थी। फिर उन्हें बातों में उलझाकर उनका देहिक शोषण कर उनके विडियो और फोटो खींच लेता था। आरोपी के मोबाइल में सैकड़ों अश्लील वीडियो पुलिस ने जप्त किए हैं।
सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर त्वरित कार्यवाहीं करते हुए थाना दीनदयाल पुलिस की टीम गठित कर 80 फिट रोड स्थित विजन कोचिंग क्लासेस के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल 40 निवासी 130बी दीनदयाल नगर को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की निशानदेही पर कोचिंग सेंटर से विभिन्न कंपनियों के 10 मेमोरी कार्ड तथा 1 पेन ड्राइव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब की बोतलें, महिलाओं के 20 जोड़ी अंडरगारमेंट्स जप्त किए गए।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, अर्चना बाथरी, रोशन, संदीप, बिलर, पवन जाट, पुजा चौहान, नवीन जाट, संजय, राजु लाल का सहयोग रहा।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
आरोपी महिलाओं और युवतियों को शिकार बनाने के काम में लगा रहता था, फिलहाल आरोपी के विरुद्ध बलात्कार और ब्लेकमेलिंग की धारा में अपराध दर्ज किया है। यदि जांच में और तथ्य सामने आते हैं तो धारा बड़ाई जाएगी।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा