मरुधरा में PM मोदी ने भरी हूंकार ,रोड शो कर मीणा बेल्ट में फिजा बदलने का प्रयास

467

मरुधरा में PM मोदी ने भरी हूंकार ,रोड शो कर मीणा बेल्ट में फिजा बदलने का प्रयास 

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष 

 

चैत्र महीने में राजस्थान के बदलते मौसम और सियासी तपिश के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ओर पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र बाडमेर में मरुधरा की भूमि पर हूंकार भरी वहीं दूसरी ओर पूर्वी राजस्थान के मीणा बेल्ट दौसा में लोकसभा चुनाव का प्रदेश का अपना पहला रोड शो कर प्रदेश की राजनीतिक फिजा बदलने का जोरदार प्रयास किया। बाडमेर में मोदी सरकार में राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुकाबले को ट्राई एंगुलर बना कर भाजपा के नाक में दम कर रखा है।

इसी प्रकार अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे विधायक मुरारी लाल मीणा भी दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समक्ष कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार बन कर उभर रहे है।

 

प्रधान मंत्री मोदी ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान की अलग अलग दिशाओं को एक दी दिन में साध कर और भारी जन समुदाय को अपनी ओर आकर्षित कर राजस्थान के चुनाव दंगल को और अधिक संघर्ष पूर्ण तथा रोचक बना दिया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के सबसे बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से एक जाट बाहुल्य बाडमेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपने पार्टी प्रत्याशी कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की जीत को पक्का करने तथा पूर्वी राजस्थान में भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के कद्दावर मीणा नेता डॉ करोड़ी लाल मीणा तथा दौसा प्रत्याक्षी कन्हैया लाल मीणा के साथ सवा किमी से भी लंबे रोड शो में अपने प्रति जन आकर्षण की गजब की झलक प्रदर्शित कर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

 

बाडमेर की सभा में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसौल की छह साल बाद भाजपा में घर वापसी और राजस्थान में पर्यटन को नए पंख लगाने तथा पधारों म्हारे देश की टैग लाइन देने वाले पूर्व आईएएस डॉ ललित के पंवार की भाजपा में एंट्री कई लिहाज से बेहद खास और अहम मानी जा रही है। खासतौर पर मानवेंद्र सिंह जसौल ने ऐसे समय में भाजपा में वापसी की हैं, जब पश्चिमी राजस्थान में भाजपा को जातीय समीकरणों के साधने के लिए एक मजबूत राजपूत नेता के तौर पर उनकी सख्त जरूरत है। मानवेंद्र सिंह जसौल की भाजपा में वापसी की खबर के साथ ही राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि क्या इससे पश्चिमी राजस्थान में भाजपा का बिगड़ा हुआ चुनावी गणित सुधर पाएगा? क्या मानवेंद्र सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकेंगे?

 

सघन लोकसभा चुनाव प्रचार और बाडमेर में महती जनसभा को संबोधित करने के लिए राजस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने सहित कई गंभीर आरोप दोहराए। मोदी ने कहा कि बाड़मेरवासियों के हौसले के सामने गर्मी के तेवर भी फीके पड़ गए है।आज समूचा देश एक स्वर में कह रहा कि 4 जून, 400 पार. बाड़मेर की जनता बीजेपी को जिताने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेसियों ने किसी समस्या का समाधान नहीं किया और 70 सालों में आप लोगों की समस्याएं किसी ने नहीं सुनी।

 

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि जिस प्रदेश के वीरों ने अपने लहू से देश की सीमाओं को सींचा हैं,कांग्रेस ने उस प्रदेश की जनता को पानी के लिए तरसाया है। जल जीवन मिशन को शुरू कर हमने जल त्रासदी को खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि बाड़मेर देश का प्रथम जिला है जहा लोगों ने जल जीवन मिशन योजना को कारगर बना है। मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव को मजबूत करेगा। मोदी ने घोषणा की कि मैं अपने तीसरे कार्यकाल में बाडमेर तेल रिफाइनरी के उद्घाटन के साथ ही आपको चुनाव की जीत का धन्यवाद देने भी यहां आऊंगा। मोदी ने कहा हमने दुनिया को बताया कि मिलेट्स साधारण नहीं सुपर फूड है। अमेरिका के व्हाइट हाउस में हुए भोज में भी मिलेट्स का उपयोग हुआ है। हमने वैश्विक बाजार में हमारे मोटे अनाज को पेश कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

 

मोदी ने हमलावर होते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग देश को कमजोर करना चाहते है। जनता को अब गठबंधन को सबक सिखाना है। कांग्रेस की सोच विकास विरोधी है। देश कांग्रेस को सजा देना चाहता है क्योंकि कांग्रेस संविधान को समाप्त करना चाहती है।

 

मोदी ने शुक्रवार को शाम पूर्वी राजस्थान दौसा शहर में भव्य रोड शो भी किया। पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथों में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल लेकर लोगों का अभिभावन करते नजर आए। दौसा में पीएम मोदी का रोड शो शुक्रवार शाम शुरू हुआ। मोदी एक खुली छत वाले वाहन में सवार रहे।उनके साथ दौसा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और राज्य सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा थे। यह रोड शो शहर के गांधी तिराहे से शुरू होकर गुप्तेश्वर सर्किल तक गया जहां भारी जन सैलाब और करीब 100 स्वागत द्वारों तथा पुष्प वर्षा से मोदी का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

 

उल्लेखनीय है कि दौसा कांग्रेस नेता सचिन पायलट का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट इस इलाके से चुने जाते थे और यहां के लोगों के मध्य बहुत ही लोकप्रिय सांसद और मंत्री रहें जिसका प्रभाव आज भी कायम है। ऐसे में दौसा में पीएम मोदी के रोड शो से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का संचार हुआ है। साथ ही मोदी के रोड-शो से एक बड़े वोट बैंक मीणा गुर्जर को संदेश देने का प्रयास भी किया गया है। इस इलाके के अति संवेदनशील होने के कारण मोदी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिखे।

 

बाड़मेर की जनसभा के बाद दौसा के रोड शो के जरिए पीएम मोदी ने एक ही दिन में पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान को साधने का जबरदस्त काम किया। बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की चुनौती से त्रिकोणीय संघर्ष में बदले मुकाबले के और अधिक रोचक होने के आसार है,लेकिन भाजपा का दावा है कि शुक्रवार हुई पीएम मोदी की रैली के बाद यहां की सियासी फिंजा में भी बदलाव हुआ है। दूसरी ओर दौसा में भाजपा और कांग्रेस के मध्य सीधी टक्कर है। यहां से दोनों दलों ने मीणा समाज से उम्मीदवार उतारा है। दौसा में मीणा वोटरों की संख्या निर्णायक है. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज के पंच पटेल के साथ मीटिंग कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की है। भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौसा में हुए रोड शो ने बीजेपी के पक्ष में हवा को मोड़ दिया है।

IMG 20240413 WA0100

प्रधानमंत्री इन दिनों राजस्थान में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे है। लोकसभा के पहले चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोट पड़ेंगे और इसका चुनाव प्रचार 17 अप्रैल को शाम बंद होजाएगा। इसी प्रकार दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान तथा उसके दो दिन पहले 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार का समापन होंगा। यह तय है कि इन तिथियों से पूर्व प्रधान मंत्री मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं के प्रदेश में और भी दौरे होने है।

 

अब यह देखना दिलचस्प होंगा कि राजस्थान के चुनाव के रण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ये धुंआधार दौरे आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाएंगे ?