Ex Deputy Collector Nisha Bangre Resigns Congress: कहा – ‘कांग्रेस जलता हुआ घर है’
भोपाल: मध्य प्रदेश की चर्चित पूर्व डिप्टी कलेक्टर और कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता निशा बांगरे ने आज अंबेडकर जयंती पर उनका स्मरण करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजें अपने पत्र में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सभी दायित्व से मुक्त हो रही है।
निशाने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे षड्यंत्रपूर्वक विधानसभा और लोकसभा का टिकट नहीं दिया और वादा खिलाफी की।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कभी कहा था कि ‘कांग्रेस जलता हुआ घर है’ मैंने यह महसूस भी किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी टिकट नहीं दिया बल्कि उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़े करके उन्हें चुनाव में हरा दिया। कांग्रेस ने न्याय तब भी नहीं किया था और कांग्रेस न्याय अब भी नहीं कर पा रही है।
निशा ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर मैं कांग्रेस पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त होना चाहती हूं क्योंकि नारी सम्मान का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है जिसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव में संसदीय सीटों में कांग्रेस पार्टी के अंदर मध्य प्रदेश में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व न मिलना भी है।