IAS Nidhi Choudhary: 2012 बैच IAS अधिकारी मुंबई NGMA में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त

939

IAS Nidhi Choudhary: 2012 बैच IAS अधिकारी मुंबई NGMA में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी निधि चौधरी को NGMA, मुंबई में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। निधि को केंद्र सरकार ने सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत प्रतिनियुक्ति पर लेकर यह नियुक्ति 4 वर्ष के लिए की है।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।