10 हजार दीपों से महाआरती, 21 हजार लड्डुओं का लगेगा भोग!
Ratlam : श्रीराम नवमी महापर्व पर रतलाम में बुधवार, 17 अप्रैल को महलवाड़ा पर भक्तिमय भजन संध्या एवं 10 हजार दीपों से प्रभु श्रीराम की महाआरती होगी। इस उत्सव को मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप सुमधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप को आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल भी उपस्थित रहें।
समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी ने बताया कि बनारस के गंगा घाट का आरती दल एवं रतलाम के राम भक्त एक साथ महाआरती करेंगे। आयोजन से पूर्व महलवाड़ा से लेकर आस-पास के क्षेत्र में आर्कषक विद्युत सज्जा एवं सजावट के साथ मंच तैयार हो रहा हैं। समाज प्रमुखों के साथ महिला मंडल घर-घर दस्तक देकर आमजनों को आमंत्रित कर रहा हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले भक्तों के लिए समिति द्वारा वाहन व्यवस्था भी की गई। महाआरती के दौरान रतलाम के सभी संतगण उपस्थित रहेंगे।
समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी, सदस्य मोहनलाल भट्ट, मुन्नालाल शर्मा, राजेश कटारिया, संजय व्यास, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, रामबाबू शर्मा, अनिल पोरवाल, राकेश नागर, मनोहर पडियार, महेश डोडियार, सुदीप पटेल, प्रघुम्न मजावदिया आदि ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया हैं।
समिति अध्यक्ष गोविन्द काकानी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल भट्ट ने बताया कि आयोजन शाम 7 बजे प्रारंभ होगा, इस धार्मिक आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाएं।