Eye Donation : माहेश्वरी समाज के रामेश्वर काबरा का असामयिक निधन, परिजनों ने किया नेत्रदान! 

753

Eye Donation : माहेश्वरी समाज के रामेश्वर काबरा का असामयिक निधन, परिजनों ने किया नेत्रदान! 

 

 

Ratlam : माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर सुपुत्र स्वर्गीय चेनराम काबरा मनासा वाले का असामयिक निधन होने पर संस्था के विशाल मूणत, योगेन्द्र दलाल, राजेन्द्र गुगलिया द्वारा परिजनों को प्रेरित किया गया इस पर उनके सुपुत्र जितेन्द्र काबरा एवम परिजनों की सहमती से नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास के ट्रस्टी नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी गई, सूचना प्राप्त होते ही डॉ अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल, परमानन्द राठौड़ को लेकर रतलाम पंहुचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।

 

नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत, विशाल मूणत, योगेन्द्र दलाल, राजेन्द्र गुगलिया, महिला विंग प्रमुख श्रीमती राखी व्यास मौजूद थे।

 

नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली, प्राशान्त व्यास, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, सीए अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, अंजू सोनी, कश्मीरा पाठक ने काबरा परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।