दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम थमेगा प्रचार,तीसरे चरण की तस्वीर हुई साफ,127 उम्मीदवार मैदान में

414

दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम थमेगा प्रचार,तीसरे चरण की तस्वीर हुई साफ,127 उम्मीदवार मैदान में

भोपाल:मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीटों पर आज बुधवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की मतदाताओं से अपील कर सकेंगे। वहीं तीसरे चरण में नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई। तीसरे चरण में चौदह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लेते हुए चुनाव मैदान छोड़ दिया अब यहां कुल 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है।

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले याने 24 अप्रैल को शाम छह बजे से चुनावी प्रचार थम जाएगा। शाम छह बजे के बाद चुनावी सभाएं , चुनावी रैलियों और रोड शो का आयोजन नहीं हो सकेगा। इन लोकसभा सीटों पर जहां दूसरे चरण में मतदान होना है वहां अन्य क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और बाहरी मतदाताओं को इन लोकसभा क्षेत्रों को छोड़ना होगा। पुलिस और प्रशासन मिलकर इन लोकसभा क्षेत्रों में जमे बाहरी उम्मीदवारों को लोकसभा क्षेत्र से बाहर करवाएंगे। लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे के बाद कोई चुनावी सभा, रैली और रोड शो के आयोजन नहीं हो,यह पुलिस और प्रशासन मिलकर सुनिश्चित करेंगे।

चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर और कलेक्टर, एसपी को निर्देश दिए है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब आठ लोकसभा क्षेत्रों में 127 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस ले ने के अंतिम दिन सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुरैना में 15 अभ्यर्थी, भिण्ड में 7 अभ्यर्थी, ग्वालियर में 19 अभ्यर्थी, गुना में 15 अभ्यर्थी, सागर में 13 अभ्यर्थी, विदिशा में 13 अभ्यर्थी,भोपाल में 22 अभ्यर्थी, राजगढ़ में 15 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र बैतूल में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुरैना में 1 अभ्यर्थी, भिण्ड में 1 अभ्यर्थी,ग्वालियर में 2 अभ्यर्थियों, गुना में 2 अभ्यर्थियों, सागर में 1 अभ्यर्थी, विदिशा में 3 अभ्यर्थियों, भोपाल में 3 अभ्यर्थियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र बैतूल में 1 अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये हैं।