Indore : मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 27% OBC Reservation कोटा हटा दिया गया। इसके खिलाफ बुधवार को इंदौर में Distt Congress ने एक प्रेस वार्ता में इसका ज़िम्मेदाए भाजपा को बताया।
कांग्रेस के ज़िला अध्य्क्ष सदाशिव यादव ने भाजपा हो आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर भाजपा ओबीसी आरक्षण हटाने के खिलाफ पुरज़ोर विरोध करती और अपना पक्ष ठीक से रखती, तो ओबीसी वर्ग को ये विफलता नहीं देखने को मिलती।
इंदौर ज़िला काँग्रेस के द्वारा की गई प्रेस वार्ता में कांग्रेस में पंचायत चुनाव को लेकर एक के बाद एक कई तीर चलाए।
कांग्रेस में अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ने OBC के लिए अपना पक्ष नहीं रखा, यह कहना सरासर गलत है। अगर OBC Reservation दिलाने के लिए संघर्ष भी करना पड़े तो कांग्रेस सांसद से सड़क तक संघर्ष करेगी।
साथ ही कांग्रेस ज़िला अध्य्क्ष सदाशिव यादव ने कहा कि इस देश को भाजपा और आरएसएस मिलकर चला रही है। RSS प्रमुख मोहन भागवत के विचार हैं कि आरक्षण खत्म होना चाहिए, इसलिए भाजपा और आरएसएस शुरुआत से आरक्षण विरोधी रहे है जिसके कारण ओबीसी को पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं मिल रहा है।
देखिये वीडियो-