Mandsaur News: लोकसभा चुनाव – शांतीदूत पोस्टर एवं मतदाता कविता का कलेक्टर ने किया विमोचन
जिले के अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। संसदीय क्षेत्र में नामांकन अवधि समाप्ति के साथ ही प्रशासनिक अमला मतदाता जागरूकता अभियान एवं चुनावी प्रशिक्षण में जुट गया है।
गत दिवस सम्पन्न विशेष बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जनपद के सहायक विकास विस्तार अधिकारी लालबहादुर श्रीवास्तव द्वारा बनाया गया लोगो पोस्टर “मंदसौर करेगा मतदान”, चुनाव शांतीदूत एंव मतदाता कविता” मतदान देश का सम्मान” का विमोचन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा ए. आर. ओ, सी डी पी ओ, सेक्टर आफिसर, बी एल ओ सुपरवाईजर की विशेष बैठक में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया।
स्वीप प्लान प्रभारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी पी सी चौहान ने बताया कि जागरूकता पोस्टर लोगो में मतदाता से अपील ‘शांती से हो मतदान यही हमारा आव्हान ‘करते हुए दो कबूतर शांति के प्रतीक दर्शाए हैं जिनकी चोंच में दो पत्र मतदाता के नाम निर्वाचन आयोग ने संदेश भेजे हैं पहले में निर्भीकता से करें मतदान दूसरे में बैलेट यूनिट, पी पी वेट, कंट्रोल यूनिट मतदान के लिए आव्हान किया है। पीछे सूरज स्वर्णिम आभा लिए गोलाकार में है। यह पोस्टर आकर्षक बन पड़ा है।
समस्त मतदाताओं को शांति से चुनाव में सहभगिता निभाने, आंमत्रित करते हुए पोस्टर बड़ा ही सुंदर आकर्षक रंगों के संयोजन से श्रीवास्तव ने अपनी कलम कूंची से बनाया है. जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
पोस्टर बैनर के साथ इस मौके पर मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से शुभंकर (मस्केट) को सेल्फ़ी पॉइंट रूप में प्रस्तुत किया जिसका अनावरण कलेक्टर श्री यादव ने किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने पोस्टर बैनर कविता फ़्लेक्स एवं शुभंकर को सराहना की ओर प्रचारित करने का बताया।
मालवी में “म्हारो वोट-म्हारो अधिकार-म्हारी सरकार” अंकित किया है।
प्रशिक्षण बैठक एवं पोस्टर कविता शुभंकर विमोचन अनावरण कार्यक्रम संचालन इलेक्शन मास्टर ट्रेनर डॉ जे के जैन ने किया।