MP News: प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन की जुर्रत करना भारी पड़ा,बोरिंग मशीन जब्त, कानूनी कार्रवाई भी की गई 

4353

MP News: प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन की जुर्रत करना भारी पड़ा,बोरिंग मशीन जब्त, कानूनी कार्रवाई भी की गई 

 

ग्वालियर: जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग की कोशिश करना मशीन मालिक व खनन कराने वाले को भारी पड़ा है। राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन जब्त कर ली है। साथ ही संबंधित के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की गई है।

एसडीएम भितरवार श्री डी एन सिंह ने बताया कि बीते रोज भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम किठोंदा में मशीन से नलकूप खनन शुरू करने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया। मशीन को पुलिस थाने की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।

ज्ञात हो गर्मी के मौसम में जल स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लागू है।