Congress Reached High Court : इंदौर से कांग्रेस के डमी उम्मीदवार मोतीसिंह पटेल हाई कोर्ट पहुंचे, चुनाव चिन्ह के लिए याचिका!

युगल पीठ ने याचिका मंजूर की, आज दोपहर बाद याचिका पर सुनवाई !

651
Congress Reached High Court

Congress Reached High Court : इंदौर से कांग्रेस के डमी उम्मीदवार मोतीसिंह पटेल हाई कोर्ट पहुंचे, चुनाव चिन्ह के लिए याचिका!

Indore : इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम के पाला बदलने का पार्टी को पहले से अंदाजा था। यही कारण है कि उन्होंने मोती सिंह का फॉर्म भरवाया था। लेकिन, बी-फॉर्म (जो पार्टी अपने अधिकृत उम्मीदवार को देती है) अक्षय बम को जारी किया गया इसलिए मोती सिंह का फॉर्म रद्द हो गया। जबकि, पार्टी ने मोती सिंह के नामांकन में दर्ज किया था कि अक्षय बम के पाला बदलने पर मोती सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे! अब मोतीसिंह पटेल कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की मांग को लेकर हाई कोर्ट गए हैं। उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया गया जिस पर आज ही दोपहर बाद सुनवाई होगी।

यही वजह है कि कांग्रेस ने अक्षय बम के पाला बदलने के बाद हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। पार्टी ने कहा है कि मोतीसिंह पटेल के नामांकन पत्र में साफ़ लिखा है कि अक्षय बम के हटने के बाद इंदौर से मोती सिंह पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। 24 अप्रैल गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल का डमी नामांकन फॉर्म भरवाया था। पार्टी को सूचना मिली थी कि सूरत और खजूराहो की तरह इंदौर में भी अक्षय कांति बम का फॉर्म निरस्त हो सकता है या कोई गड़बड़ी हो सकती है। लेकिन, अगले दिन 25 अप्रैल को जब जांच में अक्षय बम का नामांकन वैध पाया गया तो मोतीसिंह पटेल का फॉर्म खारिज कर दिया गया। जबकि, नियम के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि यानी 29 अप्रैल तक उनका नामांकन फॉर्म खारिज नहीं किया जा सकता था।

कांग्रेस के मुताबिक, अक्षय बम के नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब मोतीसिंह पटेल कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर उन्हें कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की।

हाईकोर्ट की युगलपीठ ने उनकी याचिका स्वीकार की, जिस पर आज दोपहर बाद होगी सुनवाई होना है।