Big Action – JD Suspended: संयुक्त संचालक सहित 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार ने किया सस्पेंड 

620
Principal Suspended
Principal Suspended

Big Action – JD Suspended: संयुक्त संचालक सहित 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार ने किया सस्पेंड 

 

भोपाल: राज्य सरकार ने रीवा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक सहित 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

रीवा जिले में डभोरा नगर परिषद में 45 से अधिक पंचायत कर्मियों को नियम विरुद्ध मर्ज करने पर रीवा के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आर पी सोनी,CMO संजय सिंह, सीएमओ केएन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी मामले में 3 अन्य कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है।बताया गया है कि 45 कर्मचारियों को मर्ज करने की पूरी कार्रवाई नियम विरुद्ध की गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग को शिकायत मिलने पर इसकी जांच करवाई गई और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग के कमिश्नर भरत यादव ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए।

जिन्हें सस्पेंड किया गया है उनमें संयुक्त संचालक आर पी सोनी,सीएमओ संजय सिंह, गूढ़ सीएमओ केएन सिंह,सहायक ग्रेड एक मुनेंद्र पांडे, असिस्टेंट RI सतीश द्विवेदी और सेनेटरी सब इंस्पेक्टर अंकुश सिंह शामिल हैं।

इस मामले में सुशीला दीक्षित, रामराज सेन, कामता कोल,दिनेश पांडे और कंचनपुर के सचिव परशुराम तिवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।