Special Train for Hawra : इंदौर और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन 3 मई की रात रवाना होगी!
दोनों तरफ से ट्रेन का एक-एक फेरा होगा!
Indore : गर्मियों के मौसम में स्कूलों की छुट्टी होने से रेलों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर से हावड़ा के बीच स्पेशल किराए के साथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन तय किया है। ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस क्रम में इंदौर से हावड़ा के बीच दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन के एक-एक फेरे का परिचालन किया जाएगा।
रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल गाड़ी संख्या 09335 इंदौर हावड़ा स्पेशल 3 मई शुक्रवार को इंदौर से 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.56/22.58), उज्जैन (23.55/00.10, शुक्रवार/शनिवार), शुजालपुर (01.29/01.31) होते हुए रविवार को 6.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल 5 मई रविवार को 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (20.27/20.29, सोमवार), उज्जैन (21.40/21.55), देवास (22.33/22.35) होते हुए मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, सासाराम, डेहरीओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस ट्रेन में 3 एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।