Mobile Phone Bained: सरकारी स्कूलों में टीचर्स का मोबाइल लाना प्रतिबंधित!
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदेश में अब सरकारी शिक्षकों को स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई शिक्षक गलती से मोबाइल लेकर आ जाता है तो उसे अपना मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा।
दिलावर ने बताया कि केवल प्रिंसिपल को ही स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति होगी। इमरजेंसी में प्रिंसिपल के पास फोन आएगा, वह शिक्षक को सूचना देगा। अगर किसी से बात करानी होगी तो प्रिंसिपल बात कराएगा। शिक्षक को किसी भी हाल में स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी।