Mandsaur News: खेल जीवन को प्रतिस्पर्धी के साथ मैत्री पूर्ण भी बनाते हैं – ITO श्री संजीव कुमार
मन्दसौर क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। नगर के डेक्सटर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेली गई प्रथम सीए मंदसौर क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का समापन हुआ। तीन दिन खेली गई क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदसौर नीमच की चयनित टीमों ने हिस्सा लिया।
रात्रि कालीन दूधिया रोशनी में खेले गए रोमांचक मेचों का आनंद खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने लिया। फ़ायनल मैच महावीर इंटरनेशनल इलेवन एवं सीए मंदसौर इलेवन के बीच खेला गया और अंतिम समय में सीए इलेवन टीम ने विजय प्राप्त की।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैच में नीमच टीम को मंदसौर ने पराजित कर फ़ायनल में प्रवेश किया।
इस मौके पर अतिथि मंदसौर जिला आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार मलिक एवं नीमच जिला आयकर अधिकारी श्री अशोक कुमार थे। विशेष अतिथि सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल सदस्य श्री अंकित सोमानी (किशनगढ़ राजस्थान) रहे।
मंदसौर जिला आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार ने कहा कि खेल जीवन को प्रतिस्पर्धी बनाते हैं वहीं मैत्री पूर्ण भी, स्पोर्ट्स जीवन को गतिशील बनाये रखने में मददगार है।
समापन समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि ‘खेलों के माध्यम से शारीरिक व्यायाम तो होता ही है, साथ ही दिन भर के मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट दिन भर अपने कार्यालयों में निरन्तर बैठकर अपने क्लाइंट्स की आर्थिक व कर संबंधी समस्याओं का निदान करते रहते हैं और इस दौरान उन्हें निरन्तर अपने मस्तिष्क से काम लेना पड़ता है। यदि प्रतिदिन वे एक घंटे का समय अपने स्वास्थ्य को देना प्रारंभ कर दें और किसी भी एक खेल के प्रति आकर्षित हो जाये इनडोर हो या आउटडोर तो निश्चित रूप से उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी और वे बीमारियों से भी अपना बचाव करने में कामयाब होंगे। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर डिस्ट्रिक्ट ब्रांच ने मन्दसौर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से अपने सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का कार्य किया है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।’
उक्त विचार अध्यक्ष जनपरिषद मन्दसौर चैप्टर एवं सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी डाॅ. घनश्याम बटवाल ने सीए मन्दसौर प्रीमियर लीग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
डॉ बटवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों खिलाड़ियों, महिलाओं, युवाओं को आगामी 13 मई को मतदान करने हेतु सामुहिक शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि वरिष्ठ उद्यमी व समाजसेवी श्री मनोज भाचावत ने कहा कि अब तक यह लगता था कि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट सिर्फ आँकड़ों से ही खेलते हैं लेकिन आज उन्हें मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करते देखकर सुखद आश्चर्य हो रहा है। वे बैट और बाॅल से भी उसी निपुणता के साथ खेल पा रहे हैं जिस निपुणता के साथ वे आर्थिक मामलों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आ रहे हैं।
आयोजन समिति प्रमुख एवं मंदसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि पिछले 4 माह के छोटे से समय में ही मन्दसौर ब्रांच ने अपने सभी सदस्यों के सहयोग से अनेक शैक्षणिक सेमिनार आयोजित किये हैं जिसमें देश के ख्यातनाम व ओजस्वी वक्ताओं ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया है। इन कार्यक्रमों में इंस्टीट्यूट के सेंट्रल व रीजनल काउंसिल सदस्यों ने भी शिरकत कर कार्यक्रमों की सराहना की है। हम स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करते हुए अपने सदस्यों व विद्यार्थियों के लिये अनेक खेल प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। हमारा यही प्रयास रहेगा कि हमारे सदस्य व विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह से मजबूत रहकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान करें।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित फ़ायनल मैच में मन्दसौर सीए इलेवन ने महावीर इंटरनेशनल की टीम को 4 विकेट से पराजित किया। महावीर इंटरनेशनल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मन्दसौर सीए इलेवन को 84 रनों का लक्ष्य प्रदान किया जिसे मन्दसौर सीए इलेवन ने 12 वें ओवर में 6 विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया।
दोनों ही टीमों ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैदान में जिस प्रकार का जोश सभी खिलाड़ियों में दिखाई दे रहा था, वह रोमांचित कर देने वाला था।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बटवाल एवं विशेष अतिथि श्री भाचावत के हाथों मन्दसौर सीए इलेवन व महावीर इंटरनेशनल की टीमों व सदस्यों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
मन्दसौर सीए इलेवन का नेतृत्व सीए अंकित नागर व महावीर इंटरनेशनल टीम का नेतृत्व श्री अनिल बाफना ने किया।
अतिथियों का स्वागत मन्दसौर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया, सचिव सीए विकास भंडारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, पूर्व अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सीए आयुष जैन, सचिव श्री अरूण गर्ग व झोन चेयरमैन श्री राकेश जैन ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मंडवारिया ने किया। आभार प्रदर्शन सीए नयन जैन ने किया।