Bhopal : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाया जा सकता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज इस बात के संकेत भी दिए। अब संभावना है कि राज्य सरकार खुद राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव टालने का अनुरोध करे। क्योंकि, प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, चुनाव करवाना संभव नहीं लग रहा। इसके अलावा OBC Reservation को लेकर भी पंचायत चुनाव का मामला उलझा हुआ है।
दिसंबर महीने में प्रदेशभर में नए कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा कर दी, साथ ही जिला प्रशासनों ने धारा 144 के तहत अन्य प्रतिबंध लागू कर दिए। गृह मंत्री ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान इस बात के साफ़ संकेत दिए कि लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। इस संकेत के बाद समझा जा रहा MP में पंचायत चुनाव की तारीख आगे बढ़ सकती है।
आरक्षण मुद्दे को लेकर भी पंचायत चुनाव में कई तरह की उलझने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण पर रोक लगा दी! इसे लेकर सरकार और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पंचायत चुनाव का भविष्य क्या होगा। कोरोना और OBC Reservation में उलझन को देखते हुए, तय समझा जा रहा है कि पंचायत चुनाव आगे बढ़ेंगे!