Wheat Purchase Scam: गेहूं ख़रीदी घपले में लापरवाही, 4 अधिकारी सस्पेंड 

878

Wheat Purchase Scam: गेहूं ख़रीदी घपले में लापरवाही, 4 अधिकारी सस्पेंड 

जबलपुर: राघव वेयरहाउस चरगंवा के पास शाहपुरा जबलपुर में गेहूँ ख़रीदी घपले में कथित संलिप्तता और लापरवाही के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 4 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये अधिकारी है:

* नोडल अधिकारी- श्री रघुनाथ कुदौलिया सहकारिता निरीक्षक

* JSO – सुश्री भावना तिवारी एवं श्री कुन्जम सिंह राजपूत

* शाखा प्रबंधक MPWLC – प्रियंका पठारिया को निलंबित करने का प्रस्ताव MD WLC को प्रेषित किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी अनुसार राघव वेयरहाउस चरगंवा के पास शाहपुरा जबलपुर का आकस्मिक निरीक्षण श्री नीरज सिंह विधायक, बरगी और तहसीलदार श्री रविंद्र पटेल द्वारा किया गया.

निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और Non FAQ गेहूँ स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया. उक्त गेहूँ सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया है.

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की ख़रीदी दर्ज की गई. लगभग 20,000 क्विंटल की acceptance उपार्जन एजेंसी Markfed द्वारा जारी की गई है. जिसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरूद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है.

प्राथमिक जाँच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और Non FAQ गेहूँ पाया गया है. अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूँ भंडारित होने की आशंका है.

कलेक्टर ने बताया कि ख़रीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिया, खरीदी केंद्र प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, आपरेटर सृंजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा की संलिप्तता प्रथम दृष्ट्या पाई गई है.

गेहूँ ख़रीदी घपले में कथित संलिप्तता और लापरवाही के लिये निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है-

* नोडल अधिकारी- श्री रघुनाथ कुदौलिया सहकारिता निरीक्षक

* JSO – सुश्री भावना तिवारी एवं श्री कुन्जम सिंह राजपूत

* शाखा प्रबंधक MPWLC – प्रियंका पठारिया को निलंबित करने का प्रस्ताव MD WLC को प्रेषित किया जा रहा है.

मौक़े पर ADM, DSC और SDM द्वारा जाँच कार्रवाई जारी है. विस्तृत जाँच उपरांत प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.