राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह में मीडियावाला के ब्यूरो चीफ डॉ. बटवाल भोपाल में होंगे सम्मानित
मंदसौर। मंदसौर के पत्रकार, लेखक एवं मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल के ब्यूरो चीफ डॉ घनश्याम बटवाल को भोपाल में 18 मई को आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित “रामेश्वर गुरू पत्रकारिता पुरस्कार” प्रदान किया जायेगा।
ज्ञानतीर्थ माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के संस्थापक-संयोजक पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर, अध्यक्ष डॉ शिवकुमार अवस्थी एवं उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत नायडू ने संयुक्त रूप से बताया है कि संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभावान पत्रकारिता अलंकरण समारोह शनिवार 18 मई अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर इंदौर के प्रखर पत्रकार श्री कीर्ति राणा को “हुक्मचंद नारद पत्रकारिता पुरस्कार” दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. संजीव गुप्ता, अपर संचालक जनसंपर्क श्री गुरमीत सिंह वाधवा सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ पत्रकार, संपादक को भी सम्मानित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मीडियावाला के ब्यूरो चीफ डॉ बटवाल को माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता पुरस्कार, कन्हैया लाल वैद्य पत्रकारिता पुरस्कार, देवगिरि खोजी पत्रकारिता पुरस्कार, साहित्यांचल शिखर पुरस्कार, पारीक रत्न पुरस्कार के अलावा सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण, रेडक्रॉस आदि क्षेत्रों में विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है।
राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण सारस्वत समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य श्री खेमसिंह डहेरिया, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल होंगे।
समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय निदेशक श्री अमिताभ पांडेय करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रचारू त्रिपाठी डायरेक्टर, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान होंगे।
सप्रे संग्रहालय एवं शोध संस्थान ने इस गरिमा पूर्ण पत्रकारिता अलंकरण समारोह में प्रदेश के पत्रकारों, संपादकों, साहित्यकारों, लेखकों सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया है।
अलंकरण समारोह 18 मई शनिवार को प्रातः 10 बजे सप्रे संग्रहालय सभागार भोपाल में होगा।