3 New University: एक ही बिल्डिंग में कॉलेज और विश्वविद्यालय कैसे होगा संचालित, ACS ने 3 नए विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश
भोपाल। राजनीतिक दबाब के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में प्रदेश में के तीन जिलों में गुना, खरगोन और सागर जिले में तीन नए विश्वविद्यालय खोलने का आदेश जारी कर दिया। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते तीनों नए विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई हैं। तीनों विश्वविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस केसी गुप्ता की अगुवाई में पिछले दिनों बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में गुना विश्वविद्यालय के रजिस्टार के उपस्थित नहीं होने पर एसीएस केसी गुप्ता ने नोटिस जारी कर दिया। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसीएस गुप्ता ने तीनों नए विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 18 जून के बाद तीनों विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन हर हालत में जारी कर दिया जाए। विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गया हैं। तीनों जिलों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने से छात्रों को भविष्य अंधेरे में हैं। विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग ने बिना किसी तैयारी के नए विश्वविद्यालय बना दिए । विश्वविद्यालयों के पास बिल्डिंग नहीं होने से एक ही बिल्डिंग में कॉलेज और विश्वविद्यालय भला एक साथ कैसे संचालित होंगे। बिल्डिंग बनने में एक साल से ज्यादा समय लगेगा ऐसे में कॉलेज की साख भी धूमिल होगी।
व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्देश-
उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस केसी गुप्ता ने तीनों विश्वविद्यालयों में सामान्य पाठ्यक्रम के साथ ही इसी शिक्षा सत्र में दो व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया है। विभाग से संबंधित अधिकारी व्यवसायिक पाठ्यक्रम का चयन करने के लिए अन्य विश्वविद्यालयों से विचार मंथन करने में लगे हुए हैं। विभाग के पास पर्याप्त समय नहीं होने से अधिकारियों को पाठ्यक्रम चयन करने में काफी दिक्कत आ रही है। इसके अलावा एसीएस केसी गुप्ता ने तीनों नए विश्वविद्यालयों में नए पदों का सृजन करने का निर्देश भी दिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन को जल्द से जल्द तीनों जिलों के कलेक्टर से संपर्क करके भूमि चयन करके 15 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।