पैन नंबर से आधार लिंक नहीं होने से बंद हुए पैन नंबर, फिर शुरू कराने का काम जारी

373

पैन नंबर से आधार लिंक नहीं होने से बंद हुए पैन नंबर, फिर शुरू कराने का काम जारी

 

भोपाल: राजधानी में जिन लोगों के पैन नंबर अभी तक आधार नंबर से लिंक नहीं हुए हैं। वे बंद और निष्क्रिय पैन नंबर को शुरू कराने के लिए नए सिरे से प्रक्रिया कर सकते हैं। ऐसे लोगों को आयकर की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन नंबर एक्टिव कराने की सुविधा फिर से शुरू की गई है। इसके लिए लोगों को एक हजार रुपए खर्च करने होंगे। यह काम मई महीने में जारी है।

आयकर मामलों के जानकारों की मानें तो शहर के सैकड़ों लोगों ने अपने पैन नंबर को आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है। ऐसे में सभी पैन नंबर निष्क्रिय हो चुके हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर आधार लिंक के आॅप्शन पर जाकर नंबर आॅनलाइन लिंक कराए जा सकते हैं। दोनों नंबर तभी लिंक हो सकते हैं जब दोनों कार्ड में आवेदक का डाटा जैसे नाम, सरनेम, पिता का नाम, इनकी स्पेलिंग का मैच होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो आधार कार्ड का अपडेशन जरूरी है। यह काम करवाने के बाद लोग अपने बंद पैन नंबर को फिर से शुरू करवा सकते हैं।