Akshay Bam New Trouble : अक्षय बम पर चेक बाउंस और अमानत में खयानत का नया मामला दर्ज!

जानिए, नया मामला किसने और क्यों दर्ज किया!

703

Akshay Bam New Trouble : अक्षय बम पर चेक बाउंस और अमानत में खयानत का नया मामला दर्ज!

Indore : लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अपना नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम अब नई मुश्किलें में फंस गए। उन पर धारा 420 के साथ ही 406, 409 अमानत में खयानत जैसी धाराओं के तहत कोर्ट में केस दर्ज किया गया।

हाल ही में अक्षय बम पर 17 साल पुराने मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास) बढ़ने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है। अब अक्षय पर एक और केस लग गया। जिसके अनुसार उन पर धारा 420 के साथ ही 406, 409 अमानत में ख्यानत जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिसने अक्षय की मुश्किलों को बढ़ा दिया।

जानकारी के मुताबिक यह याचिका यूनुस पटेल ने अधिवक्ता मुकेश देवल के जरिए दाखिल की है। जिसे लेकर कोर्ट ने थाना प्रभारी को 8 जुलाई तक जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता देवल ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अक्षय बम ने जमीन के करीब छः सौदे किए थे, जो पूरे भी नहीं हुए और दिए गए चैक भी बाउंस हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत की जा चुकी है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम चाहते है जल्द से जल्द इस मामले में जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराओं को बढ़ाया जाए।

ये है जमीन के सौदे का पूरा विवाद 

जानकारी के मुताबिक इस मामले में विवाद यह है कि साल 2004 अप्रैल में अक्षय बम ने यूनुस पटेल और उनके अन्य साथियों के साथ जमीन का सौदा किया था। इस सौदे की राशि 16.77 लाख प्रति एकड़ बताई जा रही है। तय राशि के बाद भी इसकी राशि नहीं दी गई और सौदा टाल दिया गया। फरियादी का कहना है कि अब इन जमीन की कीमत 60 लाख प्रति एकड़ तक पहुंच गई है।

8 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे बम

इस मामले में 10 मई को बढ़ी धारा के तहत अक्षय और उनके पिता कांति बम को जिला कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। परन्तु अक्षय ने झूठ बोलकर कोर्ट में पेश होने से अपने आपको और पिता कांति बम को बचा लिया। इसके बाद दोनों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया कि पुलिस अक्षय और कांति बम दोनों को 8 जुलाई तक कोर्ट में पेश करे। वहीं दूसरी और पुलिस ने अक्षय बम के घर पर सुरक्षा दी हुई है। फरियादी को कोर्ट में सुनवाई का इन्तजार है, जो 8 जुलाई को होगी।