6 Criminals Caught : कुख्यात 6 बदमाश बाग और टांडा से पकड़ाए, चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज! 

उनके पास से बाइक, 9 मोबाइल और जेवर बरामद किए गए!

267

6 Criminals Caught : कुख्यात 6 बदमाश बाग और टांडा से पकड़ाए, चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज! 

Indore : आदिवासी जिले धार के बाग टांडा से आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले छह हिस्ट्रीशिटर बदमाशों को तेजाजी नगर पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों से 7 बाइक, 9 मोबाइल, जेवर बरामद किए गए हैं। बदमाश वारदात कारित कर वापस अपने गांव लौट जाते थे, जिससे उन्हें पकड़ने में परेशानी आती थी।

थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं होने के बाद से पुलिस सक्रिय थी। घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, वारदात के तरीके देखकर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी। जोन एक के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि बाग टांडा क्षेत्र में दबिश देने पुलिस लाइन, तेजाजी नगर, राऊ, राजेन्द्र नगर, मल्हारगंज थाने के 50 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।

IMG 20240523 WA0007

टीम ने काफी प्रयासों के बाद बदमाशों को पकड़कर इंदौर लाई। पकड़े गए आरोपी एलसिंह भील निवासी ग्राम गुराड़िया चोरी के मामले में सात साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसी प्रकार, थाना एरोड्रम में धारा 394, 395, 397 में डकैती में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी करमसिंह को पकड़ा।

इन बदमाशों को पकड़ा गया

मामले में पुलिस ने एलसिंह भील, करमसिंह, पंकेश बघेल निवासी ग्राम कांकडवा थाना टांडा, ध्यानसिंह भूरिया निवासी ग्राम तरसिंह थाना टांडा, जोगडिया भावर निवासी ग्राम बगवली थाना टांडा तथा एक नाबालिग को पकड़ा। आरोपियों से बाइक क्रमांक एमपी-09-वीबी-2724 वाहन स्वामी साहिल पिता असरफ पटेल निवासी खजराना, बाइक क्रमांक एमपी-09-वीयू-4341 वाहन स्वामी सूरज पिता गोविन्द यादव निवासी नंदा नगर, बाइक क्रमांक एमपी-09-एक्सबी-4988 वाहन स्वामी सोहन सिंह अजनार पिता छगनलाल निवासी पिंक सिटी स्कीम नंबर 78 विजय नगर, बाइक क्रमांक एमपी-11-एमटी 8924 वाहन स्वामी बबलू डाबर पिता इडिया निवासी सिल्वर हिल कालोनी धार, बाइक क्रमांक एमपी-04-ईएम 7422 वाहन स्वामी नीरज वर्मा पिता भगवत सिंह निवासी शाहजहानाबाद भोपाल, बाइक क्रमांक एमपी-09-वीएम-8920 वाहन स्वामी अंकेश निवासी ग्राम तरसिंघा नरवली धार, बिना नंबर की बाइक, 9 मोबाइल और ढाई सौ ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।