Eye Donation : बड़ती नेत्रदान के प्रति जागरूकता, 1 ही रात में 2 लोगों के नेत्रदान सम्पन्न!
Ratlam : शहर की सामाजिक संस्था नेत्रम के सदस्यों की सक्रियता और जागरूकता से जिले भर में नेत्रदान करने का दौर जारी हैं। हर एक दो दिन छोड़कर नेत्रदान हों रहें हैं। बीती बुधवार, गुरुवार की दरम्यानी रात में शहर में 2 नेत्रदान सम्पन्न हुए और इस नेत्रदान का श्रेय भी नेत्रम संस्था को जाता हैं।
इस संदर्भ में नेत्रम के सक्रिय सदस्य हेमन्त मुणत ने बताया की पहला नेत्रदान बीती रात 11 बजे शहर के कलाईगर रोड निवासी श्रीमती कला देवी वोरा धर्मपत्नी स्वर्गीय शैतानमल वोरा का असामायिक निधन होने पर तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पुनीत भंडारी ने स्वर्गीय कला देवी वोरा के सुपुत्र विजय वोरा, प्रवीण वोरा को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी, परिजनों की सहमति मिलने के बाद सामाजिक संस्था तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के परमानंद राठौड़ के साथ बडनगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया,नेत्रदान के दौरान समाजसेवी पुनीत भंडारी, विपिन वोरा, अंकित नीमजा, त्रिलोक गांधी तथा भारत विकास परिषद के अशोक भटेवरा एवम नेत्रम संस्था के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
इसी तरह दूसरा नेत्रदान बीती रात्रि 12.15 बजे शहर के कल्याण नगर निवासी श्रीमती देवकी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय गणेश कसेरा का असामायिक निधन होने पर पार्षद संजय कसेरा, मीनू माथुर ने परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही डॉ ददरवाल को सूचित किया गया जो कि रतलाम में ही मौजूद थे। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल तत्काल कल्याणनगर पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, मीनु माथुर, नवनीत मेहता, गोपाल पतरावाला, प्रशान्त व्यास, ललित राठौड़, हेमन्त मूणत मौजूद रहें।
नेत्रम संस्था के वरिष्ठ भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, तेरापंथ युवक परिषद के अभिनव बरमेचा, सीए गौरव गांधी, भारत विकास परिषद के अशोक भटेवरा ने वोरा परिवार एवम कसेरा परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।