Ultimatum to Sunni Leone by Home Minister : सनी लियोन और शाकिब तोषी का गाना हटाने की चेतावनी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 3 दिन में गाना नहीं हटाया तो होगी FIR

654

Bhopal : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सनी लियोनी के गीत ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Mein Radhika Nache) के नए गाने पर उठने वाली आपत्तियों पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ विधर्मी हिंदू धर्म की आस्थाओं पर चोट पहुंचा रहे हैं।

मैं शाकिब तोषी और सनी लियोनी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वे अपने धर्म पर ऐसा कोई गाना बना सकते हैं। राधा भी हमारी भगवान् हैं। उनके अलग से मंदिर हैं। शाकिब तोषी और सनी लियोनी को यह समझना चाहिए। यदि 3 दिन में यह गीत नहीं हटाया गया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उन पर कार्यवाही की जाएगी।FIR दर्ज की जा सकती है।

सनी लियोन (Sunny Leone) का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ इन दिनों खासी चर्चा में है। 22 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। सनी के इस गाने को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है।

एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस गाने के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। संत समाज ने भी सनी लियोनी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा! संत समाज कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही गाने का बहिष्कार किया है।

यह गाना साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोहिनूर’ के ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है। अभी पुराने गाने का रिमिक्स बनाया गया है, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। इस गाने को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया और लिरिक्स मनोज यादव ने लिखे हैं।

सनी लियोन के आइटम सांग पर मथुरा में लोगों को खास तौर पर नाराजगी है। मथुरा के संत समाज ने इस गाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उनका साफ तौर पर कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री वाले सनातन धर्म के साथ आए दिन खिलवाड़ करते हैं।

कभी भगवान शंकर के बारे में, तो कभी हमारे इष्ट भगवान कृष्ण और राधा के बारे में अश्लीलता फैलाते हैं। सरकार को इनके खिलाफ (सनी लियोनी, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर) कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आने वाले समय में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री या अन्य कोई लोग सनातन धर्म पर कोई भी टिप्पणी करने से बचें। मथुरा के लोगों ने इस डांस की निंदा करते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए।