CM’s Reaction on Exit Poll: अभी तक आ रहे रुझान अत्यंत आनंददायी, बधाई 

949

CM’s Reaction on Exit Poll: अभी तक आ रहे रुझान अत्यंत आनंददायी, बधाई

 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’….अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है।

यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है।अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।

रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीटें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं।

मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।