यादगार रही किन्नरों की कलश यात्रा, रास्ते भर किया डांस, डेढ़ लाख का मुकुट भेंट

लोगों की ख़ुशहाली के लिए निकाली कलश यात्रा

1270

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2021 12 26 at 8.15.33 AM

छतरपुर: 20 से 30 दिसंबर तक चल रहे किन्नरों के महासम्मेलन का आज सातवां दिन था जहां सैकड़ों की संख्या में किन्नर समुदाय ने शहर भर में कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों बस स्टैंड, हनुमान टोरिया, सर्किट हाउस, आकाशवाणी तिराहा, डाकखाना चौराहा, महल रोड, सिटी कोतवाली, चौक बाजार, हतवारा, बस स्टैंड होते हुए अपने सम्मेलन स्थल पर वापिस पहुंचे जहां मुख्य द्वार पर उनके नेंग-दस्तूर होने के उपरांत अंदर पहुंचे।

●रास्ते भर किया डांस..

कलश यात्रा में देशभर से आये किन्नर रथ में बैठकर निकले तो वहीं युवा किन्नरों ने पूरे रास्ते डांस किया और लोगों का मन मोह लिया। लोगों ने भी उनका राहों पर फूल मालाओं स्वल्पाहार से स्वागत किया।

देखिये डांस के वीडियो-

 

●डेढ़ लाख का मुकुट पहनाया..

कलश यात्रा के दौरान छतरपुर के ज्वेलर्स विपन सोनी और देवेश सोनी ने किन्नर गुरु नीतू नायक को तीन तोला सोने का मुकुट भेंट किया। जिसकी कीमत मुख्य बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं।

●लोगों की ख़ुशहाली के लिए निकाली कलश यात्रा..

किन्नरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा शहर वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए निकाली गई है इस कलश यात्रा के दौरान हम लोग सर्व धर्म स्थलों पर पहुंचे जहां पर मंदिर मस्जिद मैं जाकर मत्था टेका और लोगों के लिए खुशहाली की कामना हम किन्नरों का आप सब लोग ही हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं। रोटी के लिए हम लोग शहर में निकलते हैं जिसे ईश्वर की कृपा मानकर लोगों से ग्रहण करते हैं।

देखिए वीडियो: राजेश चौरसिया ने लिए कुछ किन्नरों के इंटरव्यू

हमसे बात करने के बाद सम्मेलन के स्थान पर पहुंच गये जहां उनका पूजन पाठ और अन्य कार्यक्रम फिर से शुरू हो गए।