ट्रैक्टर और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला की मौत, 7 घायल

770
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गौरिहार अंतर्गत गौरिहार रोड गुधोरा तिगैला के पास ट्रैक्टर और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हुई है जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें लवकुशनगर अस्पताल लाया गया जिनमें से एक महिला की मौत हो गयी तो एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी अन्य घायलों का इलाज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

बता दें कि ऑटो में सवार सभी 8 से 10 लोग (महिलाएं, बच्चे, युवक) विद्रोही बाबा का मेला देख कर वापस अपने घर चंदला लौट रहे थे। तभी गुधोरा तिगैला के पास सीमेंट सरिया से लदा हुआ ट्रैक्टर सामने आया और कंट्रोल न होने के छलाते आपस में टकरा गए और हादसे का शिकार हो गये।