Mandsaur Breaking – मंदसौर में महिलाओं ने की मतगणना
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर
” पिंक काउंटिंग ” का अभिनव नवाचार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
मंगलवार को हुई मतगणना में लगभग सभी व्यवस्था , गणना , टेबलडिटेल्स आदि कार्य महिला अधिकारी – कर्मचारियों द्वारा ही संपादित हुए ।
कोई 400 से अधिक जिले भर की महिला अधिकारी कर्मचारियों ने यह महत्त्वपूर्ण दायित्व निर्वहन किया ।
महिलाओं ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया और प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अच्छे से अंजाम दिया ।
इसके पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की प्रेरणा और समर्थन रहा ।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में पहली बार मंदसौर विधानसभा निर्वाचन मतगणना पिंक काउंटिंग ( महिलाओं द्वारा ) कराई गई थी ।
सफ़ल प्रयोग और नवाचार से उत्साहित होकर संसदीय क्षेत्र की मतगणना पहली बार पिंक काउंटिंग से हुई ।
पी जी कॉलेज में हुई मतगणना में 1133 पोलिंग बूथों के मान से 1500 से अधिक कर्मचारी , अधिकारी , सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही पर मतगणना कार्य महिलाओं द्वारा ही किया गया ।
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हुआ प्रयोग लोकसभा चुनाव मतगणना में मददगार रहा । महिलाओं में खासा उत्साह और विश्वास देखा गया । जिम्मेदारी से काउंटिंग , चरण वार विवरण , गणना टेबल्स , ईवीएम मशीनों काउंटिंग आदि कार्यों के साथ गणना सहायक , गणना पर्यवेक्षक माइक्रो ऑब्ज़र्वर आदि के साथ समन्वय करते हुए बेहतर अंजाम दिया । कलेक्टर ने महिलाओं को इस जिम्मेदारी पूर्ण कार्य को सफलता पूर्वक करने पर बधाई दी ।
माना जारहा है कि देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में एकमात्र मंदसौर संसदीय क्षेत्र में पिंक काउंटिंग का अभिनव नवाचार हुआ है ।
पिंक कलर के वस्त्रों में महिला अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे । टेंट शामियाने , टेबल्स क्लॉथ , कनात व अन्य सामग्री भी पिंक कलर से जुड़ी लगाई गई
यही नहीं मतगणना के दौरान कलेक्टर एवं सी ई ओ जिला पंचायत स्वयं उत्साह वर्धन करते रहे और गणना टेबल्स पर पहुंच मदद करते नजर आए ।
स्वीप प्लान नोडल अधिकारी कुमार सत्यम , उप निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र परमार , अपर कलेक्टर एकता जायसवाल , तहसीलदार शिवानी गर्ग , एसडीएम शिवलाल शाक्य , मास्टर ट्रेनर डॉ जे के जैन , पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , तहसीलदार रमेश मझारे , महिला बाल विकास अधिकारी पी सी चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से यह अभिनव नवाचार सफलता के साथ हुआ ।
कोई 18 से 20 राउंड की मतगणना में कुल 14 लाख 28 हजार से अधिक मतदान हुआ जिसमें मंदसौर में लगभग 8 लाख मतों की गणना पिंक काउंटिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई ।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , सांसद सुधीर गुप्ता , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , कांग्रेस प्रत्याशी पुर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर , मंदसौर विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन , भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , उपाध्यक्ष नम्रता चावला , जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार समेत कई गणमान्य और प्रबुद्ध जनों ने पिंक काउंटिंग के नए अभिनव नवाचार की सराहना की ओर कहा कि महिलाओं पर विश्वास जताया और महिलाओं ने सफलता के साथ पूर्ण किया । सभी महिलाओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी भी बधाई के हकदार हैं ।