बाइक से आये 2 अज्ञात लोगों ने व्यवसाई के साथ हाइवे पर की लूट, पिटाई में घायल, निजी अस्पताल में उपचार जारी

867

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-खरगोन थाना क्षेत्र के ग्राम मगरखेड़ी के पास दो बाइक से आये अज्ञात लोगों ने व्यवसायी के साथ हाइवे पर की लूट, पिटाई में घायल व्यवसायी का बड़वानी के निजी अस्पताल में उपचार जारी

बड़वानी-राजपुर के व्यवसायी हुकुम राठौड़ के साथ बीती रात खरगोन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे क्रमांक 3 मगरखेड़ी के पास दो बाइक से आये लुटेरों ने लूटपाट की। व्यवसायी के साथ मारपीट भी की जिससे व्यवसाई हुकुम राठौड़ बुरी तरह घायल हो गया।

हुकुम के भाई के अनुसार घटना रात करीब 1 बजे की है जब हुकुम अपनी कार से घर लौट रहा था तभी मगरखेड़ी के पास बाइक सवार लोगों ने कार के सामने बाइक अड़ा दी और पत्थर से हमला कर हुकुम को घायल कर दिया ओर 3 सोने की अंगूठी, सोने की चेन व पर्स में रखे 25 से 30 हजार रुपये उससे लूट लिए।

घायल हुकुम ने इसकी सूचना थाना ठीकरी को दी जिसे उपचार के लिए ठीकरी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ  से उसे बड़वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ घायल का उपचार जारी है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं- जितेंद्र राठौड़ (घायल का भाई)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं- हुकुम राठौड़ (घायल)-