जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 33 घायल

1274

जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 33 घायल

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस पलट और गहरी खाई में जा गिरी। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये रियासी जिले के कंदा इलाके में यह टेररिस्ट अटैक हुआ है। इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 33 तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस शिव खोड़ी मंदिर के पास रानसू से जम्मू के कटरा शहर जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के नंबर वाली इस बस में कई तीर्थयात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें पहुंच गई हैं।

जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।

download 1

मोहिता शर्मा ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं। सुरक्षाबलों शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।

बचाव अभियान पूरा हो गया है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन ये यात्री स्थानीय नहीं हैं। शिव खोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।’