Raid on Rave Party : इंदौर में रालामंडल इलाके के फार्म हाउस में रेव पार्टी पर दबिश, 200 नशाखोर पकड़ाए! 

प्रतिबंधित ड्रग मिली, पुलिस ने दबाव में कई को बिना कार्यवाही छोड़ने का आरोप!

1004

Raid on Rave Party : इंदौर में रालामंडल इलाके के फार्म हाउस में रेव पार्टी पर दबिश, 200 नशाखोर पकड़ाए! 

Indore : पुलिस ने रालामंडल इलाके के रालामंडल की पहाड़ियों में स्थित रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी में दबिश दी। शनिवार देर रात इस रेव पार्टी पर छापा मारा गया। पुलिस यहां खुद टोकन लेकर पहुंची थी और माहौल देखकर फोर्स बुलाकर कार्यवाही की। यहां 200 से ज्यादा लड़के-लड़कियां नशा कर रहे थे। मौके से नशे की सामग्री भी बड़ी मात्रा जब्त की गई। बताया गया कि नेताओं के दबाव में पुलिस ने कई नशाखोर युवक-युवतियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

रेव पार्टी तेजाजी नगर थाना इलाके के रालामंडल की पहाड़ियों में स्थित रिवेरा हिल्स फॉर्म हाउस पर चल रही थी। पुलिस की रेड पड़ते ही यहां हड़कंप मच गया और नशे में धुत युवक-युवतियां यहां वहां भागने लगे जिन्हें पुलिस पकड़कर थाने लाई है। युवक युवतियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि उन्हें थाने लाने के लिए बस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में धर्मेन्द्र पुत्र जुगलकिशोर निवासी महालक्ष्मी नगर और हर्ष पुत्र हेमंत सुगंधी निवासी श्रीराम इनक्लेव निवासी नानाखेड़ा पर शराब एक्ट को लेकर कार्रवाई की।

IMG 20240610 WA0025

जानकारी मिली कि एसपी आशीष पटेल के पास छापे के दौरान ही कई नेताओं के फोन आने लगे। इसके चलते रात में युवक युवतियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। रेव पार्टी में लेस्बियन, ट्रांसजेंडर और गे भी शामिल थे। पार्टी में जयपुर से पोल डांसर बुलाई गई थी। जबकि गाड़ी नबंर MP09MW 1084, MP09CS 7787 और MP09WL 9889 पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।

पार्टी के लिए जयपुर से बुलाई गई पोल डांसर भी नशे में बहक रही थी। शनिवार रात करीब 2 बजे के बाद पुलिस ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल की पहाड़ियों में स्थित रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर पार्टी लूक में दबिश दी। पार्टी में गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी और शराबखोरी खुलेआम चल रही थी। पार्टी में हिस्ट्री शीटर से लेकर समलैंगिक तक युवक-युवतियों के साथ शामिल थे। पार्टी का समय रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक था।

एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि रिवेरा हिल्स फार्म के मालिक गुप्ता और पार्टी संचालित करने वाले रितेश यादव, हितेश और सोनू पर केस दर्ज किया जाएगा। एसीपी ने बताया कि दबिश देते ही अफरा तफरी मच गई। पार्टी में स्ट्राइकर और मोर शौर नामक पब के मालिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करते मिले। कुछ युवक-युवतियां कमरों में थे जिन्हें पकड़ा गया है। जांच में पता चला है कि, मैसेज रितेश यादव, सोनू और हितेश सिंघानी नामक तीन-चार लोगों आयोजित करते है। पब और बार बंद होने के बाद लोगों को ग्राहक बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से लोकेशन दी जाती है। उनके लिए कमरे उपलब्ध रहते है। पब से निकलने के बाद अय्याशी के लिए लोजी इन स्थानों पर पहुंचते है। कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित गोगो पेपर, एमडी ड्रग्स, गांजा और शराब मिली है।