4 Suspended After Raid on Som Distillery : सोम डिस्टिलरी में 59 बाल मजदूर मिलने पर आबकारी अधिकारी समेत 4 सस्पेंड!
देखिए CM की ‘एक्स’ पोस्ट, जिसके बाद आबकारी आयुक्त ने देर रात आदेश जारी किया!
Bhopal : रायसेन जिले के सेहतगंज में बाल संरक्षण आयोग ने छापा मारकर यहां सोम डिस्टिलरी की शराब फैक्ट्री में काम करते 59 नाबालिग बच्चों को पकड़ा था। इनमें 20 लड़कियां भी थी। शराब फैक्ट्री में काम करने से इन बच्चों के हाथों की चमड़ी भी गल गई थी। इस कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया, तो आबकारी आयुक्त ने देर रात रायसेन के जिला आबकारी अधिकारी और तीन आबकारी उप निरीक्षकों को सस्पेंड किया।
बताया गया कि आबकारी आयुक्त को छापे की जानकारी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर पोस्ट और निर्देश के बाद उन्होंने देर रात ऑर्डर निकाला। बताया गया कि राष्ट्रीय बाल आयोग की नाराज़गी के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यवाही के लिए आबकारी आयुक्त को निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कन्हैयालाल अतुलकर और तीन आबकारी उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए।
रायसेन जिले में फैक्ट्री पर छापे के दौरान बालश्रम का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
यह मामला बेहद गंभीर है। इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 15, 2024
इस मामले में मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मामले की पूरी जानकारी ली गई है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। आगे लिखा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यहां की सोम डिस्टलरी में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था। बाल संरक्षण आयोग की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। इसके बाद प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी और तीन आबकारी उप निरीक्षक सस्पेंड किए गए।
रायसेन में बाल संरक्षण आयोग की टीम ने शनिवार को सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद फैक्ट्री में 59 नाबालिग बच्चे शराब बनाते हुए मिले।