सामाजिक रिश्तों की डोर का सेतु बना राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच

1398

रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

सामाजिक समरसता और संबंधों में मिठास घोलने का कार्य कर रहा है राष्ट्रीय विवाह मंच,इस मंच के माध्यम से हम लोगों ने संकल्प लिया है कि सामाजिक रिश्तों को और प्रगाढ़ और मजबूत बनाने के लिए हम प्रयत्न करेंगे साथ ही कोशिश करेंगे कि हमारे समाज के लड़के लड़कियों के रिश्ते समाज में ही हों,दुसरे समाज में नहीं हो,हमारा मंच के माध्यम से प्रयास रहेगा कि रिश्तों के लिए किसी भी समाजजन को भटकना नहीं पड़े उन्हें घर बैठे मनचाहे रिश्ते के लिए लड़के लड़कियों की प्रोफाइल मिल सकें।यह बात राष्ट्रीय विवाह मंच के संस्थापक और संचालक श्री राजकुमार सोनी ने कही।वह गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रम के मंच से समाजजनों को संबोधित कर रहे थे।बता दें कि राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच की कार्यकारणी द्वारा प्रादेशिक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जो कि शहर की दादाजी प्लाजा होटल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रीय संस्थान एवं संचालक श्री राजकुमार सोनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया संस्था संचालक संरक्षक गणेश सोनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी और समस्त पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व नीलकंठेश्वर मंदिर उदयपुर दर्शन करने पहुंचे,तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।शहर की दादाजी प्लाजा होटल में राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजकुमार सोनी ने कहा कि हम लोगों ने एक छोटे से रूप में अपने मंच की शुरुआत की थी और आज उस मंच को प्रदेश भर के स्वजातीय बंधुओं की और से सराहना मिल रही है,साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे साथ समाज के लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया।

WhatsApp Image 2021 12 28 at 11.07.06 PM

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने बताया
हमारा उद्देश्य मंच के माध्यम से बिखरे हुए समाज को एकजुट कर मंच पर लाना है,ताकि हमारे समाज में रहे बच्चे समाज के अलावा दुसरे समाज में विवाह नहीं करें साथ ही उन्होंने स्वर्णकार भाईयों से निवेदन किया कि अपने नाम के पीछे सोनी सरनेम अवश्य लगाएं ताकि स्वर्णकार समाज के प्रभुत्व स्थापित रहें।श्री राजकुमार सोनी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं,हमारे समाज के लड़के-लड़कियां दुसरे समाज में विवाह कर रहे हैं जिसके कारण धीरे-धीरे हमारा समाज कई समाजों में विभाजित हो रहा है। इन्हीं कारणों से आने वाली पीढ़ी को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और पड़ेगा क्योंकि हमारे नाम के पीछे जब सोनी नहीं होगा तो हमारी पहचान क्या रहेगी और हमारा समाज कई रूप में बट जाएगा‌।हम स्वजातीय विवाह का समर्थन करते हैं और गैरजातिय विवाह का विरोध करते हैं।

राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा
राष्ट्रीय संरक्षक श्री गणेश सोनी ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी एक दिशा में एक कदम उठाते हुए अपने मंच के माध्यम से श्री राजेश सोनी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया ताकि जिस प्रकार श्री राजकुमार सोनी समाज के हित में कार्य कर रहे हैं,गंजबासौदा में उसी प्रकार यह कार्य करेंगे और इनकी देखरेख में और समाजोत्थान की संभावनाएं प्रबल होगी।

अध्यक्षीय उद्बोधन में
नवागत अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा मैं पूर्व में कई पद पर रह चुका हूं।और समाजोत्थान के कार्य में संलग्न हुं।मेरा प्रयास होगा श्री कैलाश सोनी के बताए हुए मार्ग पर चलकर श्री राजकुमार सोनी के सपनों को साकार करूंगा इस मौके पर समाज के वरिष्ठजन गौरीशंकर सोनी,रामनारायण सोनी,रमेश सोनी,नन्हेलाल सोनी, रामनारायण सोनी आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाज की मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही जिनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि बच्चीयों को ऐसी शिक्षा दें कि वह अपना जीवनसाथी अपने ही समाज में चुने।

इस मौके पर समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय संस्थापक एवं संचालक राजकुमार सोनी,संरक्षक गणेश सोनी,अध्यक्ष कैलाश सोनी को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया।

मीडिया प्रभारी रमेश सोनी ने बताया
राष्ट्रीय विवाह मंच के मिडिया प्रभारी रमेश सोनी ने बताया कि
समाज कल्याण के प्रकल्प को साकार करने हेतु राष्ट्रीय विवाह मंच के पदाधिकारी और सदस्यों ने देश भर में अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए बारी बारी सभी प्रांतों में बैठक आयोजित करते हुए संगठन को नई ऊंचाई देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में राष्ट्रीय विवाह मंच के संस्थापक एवं संचालक श्री राजकुमार सोनी,संरक्षक गणेश सोनी,राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सोनी,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी,सचिव हर्ष कुमार सोनी,सहसचिव नवीन सोनी, महामंत्री दीपक सोनी,प्रचारमंत्री अमीत सोनी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन,और संगठन से जुड़े हुए सदस्य और उनके परिजन मौजूद थे।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश सोनी तथा आभार श्री प्रवीण सोनी ने माना।