MP Assembly Session मे आएंगे विधायकों के 163 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 हजार 287 सवाल
भोपाल: कल से शुरु हुए विधानसभा के मानसून सत्र के लिए इस बार 4 हजार 287 सवाल, 27अशासकीय संकल्प, 163 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, शून्यकाल की 43 सूचनाएं और चौदह याचिकाएं आ चुकी है।
इस बार 2 हजार 386 आॅनलाईन और 1 हजार 901 आॅफलाईन सवाल आए है। इसमें 2 हजार 108 तारांकित और 2 हजार 179 अतारांकित सवाल आए है। अशासकीय संकल्प 27, शून्यकाल की 43 सूचनाएं,एक स्थगन प्रस्ताव सचिवालय को मिली है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस बार नर्सिंग घोटाले, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी, आयुष्मानकार्ड सहित कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है।
विधानसभा के मानसून सत्र के लिए इस बार 4 हजार 287 सवाल, 19 अशासकीय संकल्प, 88 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, शून्यकाल की चौदह सूचनाएं और चौदह याचिकाएं आ चुकी है।
इस बार 2 हजार 386 आॅनलाईन और 1 हजार 901 आॅफलाईन सवाल आए है। इसमें 2 हजार 108 तारांकित और 2 हजार 179 अतारांकित सवाल आए है।