रुपए लेकर शादी करवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य पकड़ाए, आरोपी 1 दिन की रिमांड पर!
Ratlam : मुझे शादी करना थी और इसके लिए मैंने बाजार से 2 लाख उधार लेकर शादी करवाने वाले सदस्यों को दिए और शादी में 1 लाख रुपए के आभूषण बनवाकर दुल्हन को दिए और यह आभूषण लेकर दुल्हन भाग गई। जिले के ग्राम नामली के फरियादी महेश (30) वर्ष पिता जवाहरलाल जाट निवासी ग्राम बडोदा थाना नामली ने 4-जुलाई-24 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी पुजा तथा उसके 4 साथियों ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए
मुझसे 2 लाख रुपए नकद लिए और 1 लाख रुपए के मैंने दुल्हन को आभूषण बनवाकर दिए थे जिसे लेकर दुल्हन भाग गई। मामले में नामली थाने पर 5 आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 290/2024 धारा 420,120-बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
बता दें कि यह लोग अविवाहित लोगों को दुल्हन बताकर रुपए लेकर शादी करवाते थे और कुछ समय कुछ समय बाद दुल्हन को वापस ले जाते थे। आरोपी दुल्हन पुलिस की पकड़ से दूर हैं और उसके साथी 1-पूजा उर्फ रानू (31) पति बलेश नागदा निवासी गणपति चौक मंदसौर हाल मुकाम कानीपुरा पद्मावती कॉलोनी उज्जैन, 2-प्रिया (35) पति किशन माहेश्वरी निवासी कानीपुरा पद्मावती कॉलोनी उज्जैन, 3-विजय (25) पिता हरिनारायण मोगरकर निवासी राधेकृष्ण मंदिर के पास कोट मोहल्ला उज्जैन, 4-नेहा चौहान (22) निवासी इंदौर, 5-दीपिका (22) पिता शैलेन्द्र सिंह राजपूत निवासी तिरुपति धाम कानीपुरा मक्सी रोड़ उज्जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
*आरोपी ऐसे आए पुलिस की पकड़ में!*
आरोपियों को पकड़ने के लिए फरियादी और पुलिस ने मिलकर 2 लोगों को तैयार किया। तौफीक खान निवासी पिपलीया (नीमच) और मुकेश बैरागी निवासी जमुनिया कलां नीमच ने गैंग की सरगना पूजा उर्फ रानू नागदा निवासी उज्जैन को काल किया। काल पर इन्होंने दुसरी शादी करने को लेकर लड़की दिखाने कि बात कही तो इसके लिए उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपए मांगे। इसके बाद वह प्रिया माहेश्वरी, विजय मोगरकर व दीपिका को शादी करवाने के लिए साथ लाए थे। यहां फरियादी और उसके साथियों ने इनको दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया।
आरोपियों को पकड़ने में विक्रम सिंह चौहान, उप निरीक्षक केके पटेल, सचिन डावर, रायसिंह रावत, राजेन्द्र जगताप, शैलेष ठकराल, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, राहुल जाट, महेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक लीना राव, कुणाल रावत, सोनिया हिरवे, मंजु ठकराल की भूमिका रही।