केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 55 जिलों में करेंगे PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ,इंदौर में मुख्य कार्यक्रम,CM डॉ. यादव भी होंगे शामिल

जानिए कौन मंत्री किस जिला कार्यक्रम में होगा शामिल

618

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 55 जिलों में करेंगे PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ,इंदौर में मुख्य कार्यक्रम,CM डॉ. यादव भी होंगे शामिल

इंदौर : प्रदेश के उच्च शिक्षा के इतिहास में 14 जुलाई का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 14 जुलाई को प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी होगा। शासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को नामांकित किया गया है, जो मुख्य कार्यक्रम में वर्च्युअली शामिल होंगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी और महाविद्यालय के काउंटर का वर्च्युअल शुभारम्भ और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत करेंगे। श्री शाह इंदौर आगमन के तत्काल बाद पितृ पर्वत जाएंगे और पितृ पर्वत से रेवती रेंज में पौध-रोपण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक, जन-प्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोग और आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।

*उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी पहल* 

एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन कॉलेजों में सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन मौजूद होंगे। इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा। अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण समग्र समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलेगी।

*कौन, किस जिला कार्यक्रम में होगा शामिल* 

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर में, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में, मंत्री श्री कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री श्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंडला, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री श्री रामनिवास रावत श्योपुर, मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना मुरैना, मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री श्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री श्री राकेश शुक्ला भिंड, मंत्री श्री चेतन्य काश्यप रतलाम, मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर हरदा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल अनूपपुर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन सिंह पटेल दमोह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार बैतूल में, राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन में, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सतना में, राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार छतरपुर में, राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह सिंगरौली में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। शेष जिलों में जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम व्यापक स्तर पर हो।