Angry Minister : मंत्री का अफसरों को फरमान-रोज 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से फीडबैक लें!

459
Angry Minister

Angry Minister: मंत्री का अफसरों को फरमान-रोज 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से फीडबैक लें !

Bhopal : विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारी प्रतिदिन 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से जनसंवाद कर विद्युत व्यवस्था एवं उपभोक्ता संतुष्टि से संबंधित फीडबैक लें। क्योंकि, बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से सरकार की छवि पर असर होता है जो सही नहीं है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं के साथ लगातार जनसंवाद करें। किसी भी हालत में संवादहीनता नहीं होना चाहिए। विद्युत वितरण केंद्र, जोन, संभाग स्तर पर प्रतिदिन बिजली उपभोक्ताओं से जनसंवाद किया जाए।

अधिकारी प्रतिदिन 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से करें जनसंवाद- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर - scn news india

उन्होंने कहा है कि वह स्वयं भी बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक और मुख्य अभियंता भी प्रतिदिन कुछ उपभोक्ताओं से चर्चा कर उपभोक्ता संतुष्टि पर फीडबैक लेंगे।

मंत्री पटेल ने सड़क दुर्घटना में 2 घायलों को भेजा अस्पताल 

प्रदेश में 1.75 करोड़ उपभोक्ता

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख बिजली उपभोक्ता है जो तीन बिजली कंपनियों पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र की कम्पनियों से जुड़े हैं। बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने से सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं को होता है। इसलिए उपभोक्ताओं से लगातार संपर्क बनाना जरूरी है ताकि सरकार की छवि पर असर न पड़े।