वेयर हाउस से स्पेयर पार्ट्स चोरी कर भागते हुए 4 आरोपियों को हाईवे गश्त कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की!

777

वेयर हाउस से स्पेयर पार्ट्स चोरी कर भागते हुए 4 आरोपियों को हाईवे गश्त कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Ratlam : शहर के थाना स्टेशन रोड प्रभारी दिनेश कुमार भोजक व सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव रात्री में हाईवे पर गश्त कर रहें थे, चेकिंग के दौरान पुलिस को सालाखेड़ी चौराहा इटावा माताजी रोड पर 4 संदिग्ध व्यक्ति 2 मोटरसाइकिलों पर आते दिखाई दिए दोनों मोटरसाइकिलों पर एक-एक बोरे रखे थे। पुलिस ने चारों युवकों को रोका तो वह भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा और नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गोपाल (26) पिता रामलाल खराडी़ निवासी ग्राम डेरी, सुभाष (19) पिता पुन्जालाल चौहान निवासी ग्राम डेरी, दिनेश (26) पिता हीरालाल मोर्य निवासी ग्राम चिकनिया तथा 1 नाबालिग होना बताया।

पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों पर रखी बोरियों को चेक किया तो बोरों में हीरो कम्पनी के आटो पार्टस बाल रेस किट 20, केमचेन किट 10, चेनस्पाकिट 13, क्लच प्लेट 18, स्पार्क प्लग 30, बाल बेरिंग 70, आईल सील 48 नग के पाए गए। पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर उन्होंने यह पार्ट्स हीरो कम्पनी के वेयर हाउस से चोरी करना कबूला।

IMG 20240715 WA0057

साथ ही उन्होंने कबूला कि गोपाल खराड़ी व सुभाष उक्त वेयर हाउस मे कार्य करते हैं तथा अन्य साथी राहुल भाभर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने मामले में थाना स्टेशन रोड पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 938/24 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज किया।

आरोपियों को पकड़ने में दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक मुकेश यादव, प्रदीप शर्मा, निलेश पाठक, लाखन सिंह यादव, श्याम दयाल राठौर, जितेन्द्र सिंह राठोर, दीपक मकवाना की भूमिका रहीं।