यातायात, पर्यावरण जागरूकता के लिए खुशी एक पहल संस्‍था के युवाओं की अनोखी पहल!

हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चालकों को पौधे भेंट कर किया सम्‍मानित!   ‘’संदेश दिया आप यातायात प्रहरी बनें अब पर्यावरण प्रहरी भी बनें’’; 

147

यातायात, पर्यावरण जागरूकता के लिए खुशी एक पहल संस्‍था के युवाओं की अनोखी पहल!

Ratlam : खुशी एक पहल संस्‍था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनोखी पहल करते हुऐं भारतमाता चौराहा अलकापुरी स्थित सडक मार्ग पर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलानें वालों को पौधा भेंटकर सम्‍मानित किया गया।

IMG 20240717 WA0106 scaled

कार्यक्रम में यातायात और पर्यावरण सरंक्षण के लिए खुशी एक पहल संस्‍था के युवाओं के द्वारा भारतमाता चौराहा अलकापुरी पर स्‍टॉल लगाकर आम, जामुन, आंवला, गुडहल, नीम, कनेर, बिलपत्र, आदि के पौधे वितरित किए गए, कार्यक्रम की थीम हेलमेट संग पौधा रखी गई थी, इसके अंतर्गत जो भी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर निकल रहें थे। उन्‍हें संस्‍था द्वारा उनकी पंसद का पौधा भेंट किया गया, सभी पौधों को कपडें के थेले में रखकर वाहन चालकों को भेंट किया गया ताकि वे आसानी से पौधे को ले जा सकें।

IMG 20240717 WA0107

साथ ही अन्‍य राहगिरो को भी पौधे भेंटकर उनसे यातायात और पर्यावरण सरंक्षण की अपील करते हुऐ पौधे वितरित किये गए। ’संदेश दिया आप यातायात प्रहरी बने अब पर्यावरण प्रहरी भी बने, कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा की गई।

IMG 20240717 WA0104 scaled

इस मौके पर समाजसेवी राकेश मिश्रा, नीलेश पटेल, मनोज घोड़ेटा, जितेंद्र राव, राकेश टाक, दिलीप पवार, जितेंद्र पांचाल, निखिलेश सोनी, भूपेंद्र गहलोत, योगेश व्यास, मितेश जैन एवं संस्था अध्यक्ष हरीश जोशी एवं सचिव अमन माहेश्वरी उपस्थित रहें।